Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Killed Moosewala? पंजाबी सिंगर पर बनेगी फिल्‍म, पर्दे पर दिखेगी सिंगिंग करियर से लेकर मर्डर मिस्‍ट्री तक पूरी स्‍टोरी

    By AgencyEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 02:29 PM (IST)

    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर फिल्‍म बनने जा रही है। मैचबॉक्‍स शॉट्स प्रोडक्‍शन हाउस ने सिंगर के जीवन पर लिखी किताब Who Killed Moosewala के राइट्स हासिल कर लिए हैं। बता दें यह किताब जून में प्रकाशित की गई थी। शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के जीवन में अपराध प्रसिद्धि और त्रासदी का रोंगटे खड़े कर देने वाला विवरण पेश करती है।

    Hero Image
    पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर बनेगी फिल्‍म

    पीटीआई, चंडीगढ़। मैचबॉक्‍स शॉट्स प्रोडक्‍शन हाउस ने लोकप्रिय गाय‍क सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की लाइफ पर फिल्‍म बनाने जा रहे हैं। उन्‍होंने मूसेवाला के जीवन पर लिखी गई किताब के राइट्स भी हासिल कर लिए हैं। 'हू किल्‍ड मूसेवाला' (Who Killed Moosewala?) किताब को एक फिल्‍म के रूप में विकसित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में प्रकाशित की गई थी किताब

    बता दें यह किताब जून में प्रकाशित की गई थी। शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के जीवन में अपराध, प्रसिद्धि और त्रासदी का रोंगटे खड़े कर देने वाला विवरण पेश करती है। इस किताब के लेखक जुपिंदरजीत ने मूसेवाला की यह जीवनशैली इस साल जून में प्र‍काशित की थी।

    यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala पर लिखी 'Who is Moosewala' हुई लॉन्‍च, बुक के जरिए फैंस से जुड़ेंगे सिद्धू; जानिए कौन है लेखक

    पुस्तक पंजाब में ड्रग्स के अशुभ प्रभाव और गैंगस्टरों के बढ़ते प्रभुत्व के कारण भड़की हिंसा पर प्रकाश डालती है। इसमें बताया गया है कि कैसे उद्योग के अंधेरे अंडरबेली की एक व्यापक तस्वीर पेश की जाती है। इसे अक्‍सर ग्‍लैमराइज किया जाता है लेकिन शायद ही कभी समझा जाता है। लेखक जुपिंदरजीत सिंह ने अपना उत्साह व्यक्त किया और कहा कि पुस्तक ने अपने प्रकाशन के बाद विभिन्न प्रोडक्शन हाउसों से बहुत रुचि पैदा की है।

    जुपिंदरजीत मैचबॉक्‍स शॉट्स के इस फैसले से खुश

    जुपिंदरजीत ने कहा कि मैचबॉक्स शॉट्स (Matchbox Shots) जिस तरह का काम कर रहा है, उससे मैं वास्तव में प्रभावित हूं और मैं इस बात से रोमांचित हूं कि उन्होंने इसे और विकसित करने के लिए किताब के अधिकार ले लिए हैं। मैचबॉक्स शॉट्स ने पहले फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन की हिट फिल्म "अंधाधुन" (Andhadhun) का समर्थन किया है और हाल ही में हंसल मेहता की वेब सीरीज "स्कूप" (Scoop) का निर्माण किया है।

    मूसेवाला की गोली मारकर की गई थी हत्‍या

    बता दें सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। गायक-रैपर ने "सो हाई", "सेम बीफ", "द लास्ट राइड", "जस्ट लिसन" और "295" जैसे गानों के साथ भारत और विदेशों में लोकप्रियता हासिल की।

    यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala: 'इंसाफ न मिला तो सिद्धू के खून से...', पिता बलकौर सिंह का छलका दर्द; सरकार पर फूटा गुस्सा

    मैचबॉक्‍स शॉट्स की सरिता पाटिल ने कहा कि हमने संगीत उद्योग और पंजाब में गैंगवॉर के बीच जुपिंदरजीत की किताब 'हू किल्ड मूसेवाला?' के भयावह रिश्ते को बेहद दिलचस्प पाया है। इस परियोजना का नेतृत्व मैचबॉक्स शॉट्स की दीक्षा ज्योत राउट्रे द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कहानी पंजाब में अपराध, प्रसिद्धि और संगीत का एक जटिल अंतर्संबंध है। एक ऐसी कहानी है जो चिंतन और समझ की मांग करती है।