Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथरी का आपरेशन कराने गया था और डॉक्‍टर ने निकाल ली किडनी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jul 2017 10:32 AM (IST)

    पंजाब के बटाला में एक व्‍यक्ति के पेट से पथरी निकालने के ऑपरेशन के दौरान डॉक्‍टर ने किडनी निकाल ली। परिजनों ने डॉक्‍टर क खिलाफ केस दर्ज करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दी है।

    पथरी का आपरेशन कराने गया था और डॉक्‍टर ने निकाल ली किडनी

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के बटाला में एक पेट से पथरी निकलवाने अाए मरीज की डाॅक्‍टर ने किडनी निकाल ली। मरीज के परिजनों का कहना है कि पथरी निकालने के लिए आॅपरेशन के दौरान डॉक्‍टर ने किडनी निकाल ली और बाद में बताया कि उसमें पस हो गया था। मामला बटाला के सिविल अस्‍पताल का है। अब मरीज और उसके परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका देकर डॉक्‍टर और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीज के परिजनों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर बटाला के सिविल हॉस्पिटल के एक मेडिकल सर्जन पर बिना मरीज और उसके परिजनों की इजाजत लिए किडनी निकाले का आरोप लगाया गया है। हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोपी डॉक्टर और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद पेट में रहता था दर्द, 23 साल बाद पता चला डॉक्‍टर ने निकाल ली किडनी

    जस्टिस एबी चौधरी ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को  मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त को जवाब दायर करने का आदेश दिया है।  इसके साथ ही हाई कोर्ट ने पंजाब के गृह सचिव सहित, डीजीपी बटाला के एसएसपी, डीएसपी और आरोपी डॉक्टर को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

    पीडि़त विनीत कुमार की पत्नी अंजली कुमारी ने एडवोकेट ओंकार सिंह बटालवी के जरिये हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। अंजली ने याचिका में कहा है कि उसके पति विनीत कुमार को सितंबर 2015 में पेट में काफी दर्द महसूस हुआ था। जांच में पता चला की उनकी दायीं किडनी में एक पथरी है।

    अंजली ने याचिका में कहा है कि डॉक्‍टर ने पथरी को निकालने के लिए ऑपरेशन की जरूरत बताई। इसके बाद बटाला के सिविल अस्‍पताल में ऑपरेशन कराया गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने विनीत की पत्नी और अन्य परिजनों को बताया की उसकी किडनी में पस थी, लिहाजा उन्होंने किडनी ही निकाल दी है।

    इस पर परिजनों ने आपत्ति जताई और कहा कि हमें तो पथरी निकालने की बात कही गई थी लेकिन बिना इजाजत के किडनी ही निकाल दी। परिजनों ने डाॅक्‍टर से निकली गई पथरी और किडनी दिखाए जाने की मांग की, लेकिन डॉक्टरों ने इससे मना कर दिया। कई बार जब यह मांग की तो डॉक्टर उन्हें धमकाने लगा।

    यह भी पढ़ें: महिला ने पहले पति को दी नशीली दवा, फिर उसके दो दोस्तों के साथ कर ली खुदकशी

    याचिका में कहा गया है कि परिजनों ने इसकी शिकायत राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री तक से की।  इसके बाद डीएसपी ने मामले की जांच की। रिपोर्ट में डॉक्टर ने कहा की उसने किडनी निकाले जाने की इजाजत विनीत के पिता से ली थी।

    परिजनों का कहना है कि उनसे ऐसी कोई इजाजत नहीं ली गई। ऑपरेशन से पहले कुछ खाली पन्नों पर उनके हस्ताक्षर लिए गए थे।  अब उन्ही खाली पन्नों को फर्जी सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है।  याचिकाकर्ता के वकील ओंकार सिंह बटालवी ने कहा की यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा हो सकता है लिहाजा इस मामले मे एफआइआर दर्ज कर जांच की जाए।