Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में अगस्त से दौड़ेने लगेंगी पानी में चलने वाली बसें

    By Mahesh JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2016 06:22 PM (IST)

    सुखबीर बादल की महत्वाकांक्षी पानी में बस चलाने की योजना अब जुलाई के बजाय अगस्त में मूर्त रूप लेगी।

    जेएनएन, चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब में पानी में चलने वाली बस चलाने के फैसले को मूर्तरूप लेने में अभी वक्त लगेगा। पहले पर्यटन विभाग ने 15 जुलाई को यह बस चलाने की बात कही थी, मगर अमेरिका से इस विशेष बस की डिलीवरी जुलाई के अंत तक होने के कारण अब नए सिरे से इस बस को चलाने की तारीख तय की जाएगी। यह देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है जब कोई बस सड़क पर चलने के साथ-साथ पानी में भी चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने बताया कि अब इस बस के अगस्त में चलने की उम्मीद है और इस पहली बस को लोगों व पर्यटकों से मिले उत्साह के बाद सरकार सूबे में अन्य नदियों के लिए भी ऐसी बसों के प्रोजेक्ट तैयार करेगी। फिलहाल कंपनी की ओर से ही इस बस के लिए ड्राइवर मुहैया कराया जाएगा मगर बाद में पर्यटन विभाग अपने ड्राइवर को इस बस की ड्राइविंग की ट्रेनिंग दिलाकर तैनात करेगा। बस की मेंटीनेंस का जिम्मा इसे तैयार करने वाली कंपनी उठाएगी।

    पढ़ें : यह करती है महिलाओं पर तीन गुनी अधिक मार

    गौरतलब है कि अमेरिका के हवाई शहर की कंपनी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से यह बस तैयार कर रही है। यह बस अमृतसर से चलेगी और तरनतारन होते हुए हरिके झील में 12 किलोमीटर सफर पानी पर तय करेगी। 60 सवारियों की क्षमता वाली इस बस में संबंधित कंपनी लाइफ जैकेट मुहैया कराएगी ताकि यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करें।

    पढ़ें : पीजीआइ की स्टडी : पुरुष अधिक आ रहे हैं डायबिटीज की चपेट में

    comedy show banner
    comedy show banner