एससी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज भी माफ
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के 50 हजार रुपये तक कर्ज माफ करने का भी एलान किया गया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य अनुसूचित जाति निगम व राज्य पिछड़ी श्रेणी निगम से अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़े वर्गों को दिए 50 हजार रुपये तक के कर्जे को क्रमवार ढंग से माफ करने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की ओर से पहले ही एससी-बीसी श्रेणियों के लिए नौकरियां और घरों की अलॉटमेंट में आरक्षण जैसे कई लाभप्रद घोषणाएं की गई हैं।
विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शगुन और आशीर्वाद स्कीम की राशि में बढ़ोतरी संबंधी एलान बजट में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एससी/ओबीसी श्रेणियों को दी जाती निशुल्क बिजली, पेंशन, ऋण माफी, छात्रवृत्ति, आर्शीवाद स्कीम के तहत शगुन आदि का लाभ गरीब ईसाई व मुस्लिम परिवारों को भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेघरों के लिए निशुल्क घर व आर्थिक तौर पर पिछड़ों के लिए कम कीमत वाले घर बनाने संबंधी देहाती व शहरी क्षेत्रों में वर्ष 2017-18 के दौरान स्कीम की शुरुआत की जाएगी। इसके बारे में भी बजट में एलान संभव है।
मुख्यमंत्री ने सरकार की आटा-दाल स्कीम में चाय-पत्ती और चीनी (चाय-चीनी) को भी शामिल करने के प्रति वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि इस स्कीम में सुधार करने के संबंध में सरकार पहले ही फैसला ले चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।