Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव तस्करी के खिलाफ सतिंदर सरताज को यूएनओ ने चुना ब्रांड एंबेसडर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 05:38 PM (IST)

    पंजाबी गायक सतिंदर सरताज मानव तस्करी के खिलाफ चल रहे ब्लू हार्ट कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर चुने गए हैं। इस प्रोजेक्ट से जुडऩे के बाद सतिंदर मानव तस्करी को रोकने के लिए काम करेंगे।

    मानव तस्करी के खिलाफ सतिंदर सरताज को यूएनओ ने चुना ब्रांड एंबेसडर

    जेएनएन, चंडीगढ़। यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग एंड क्राइम (यूएनओडीसी) ने पंजाबी गायक सतिंदर सरताज को ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) के खिलाफ चल रहे ब्लू हार्ट कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर चुना है। संगीतकार एआर रहमान व गायक सोनू निगम सहित करीब 30 कलाकार इस मुहिम में जुड़ चुके हैं। अब सतिंदर सरताज को भी इस मुहिम के साथ लाया गया है। सतिंदर सरताज को उनके पंजाबी सूफी गीतों, बेहतरीन सुरों और हॉलीवुड की फिल्म ब्लैक प्रिंस में डेब्यू करने के चलते ये सम्मान दिया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुडऩे के बाद सतिंदर मानव तस्करी को रोकने के लिए काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    73 मिलियन बच्चे फंसे

    विश्व के 168 मिलियन लोग मानव तस्करी में फंस चुके हैं, जिसमें से 73 मिलियन बच्चे हैं, जो 10 वर्ष की आयु से भी छोटे हैं। वह चाइल्ड लेबर के रूप में काम कर रहे हैं। इसी प्रकार बच्चों के अलावा 80 फीसद महिलाएं मानव तस्करी का शिकार हैं। सतिंदर सरताज ने पंजाबी फोक में मुकाम हासिल करने के बाद हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ब्लैक प्रिंस में डेव्यू किया है, जिसमें विश्व के विभिन्न राजाओं के बारे बताया गया है। इसमें सरताज ने पंजाब के महाराजा दलीप सिंह की भूमिका में हैं।

    सतिंदर सरताज अपनी सूफी गायकी बीते कुछ सालों से पंजाब समेत विश्व में चर्चा में आए थे। उनके गीतों का श्रोता एक अलग ही वर्ग है। पंजाबी गायकी को जिन बुलदिंयों पर उन्होंने पहुंचाया है, उसकी सभी सराहना करते है। सरताज ने पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजिक में एमफिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की है। इनका जन्म 18 मई 1982 को पंजाब के जिला होशियारपुर के बजवाड़ा में पैदा हुए थे। स्कूल की शिक्षा स्थानीय स्तर पर हुई। पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए वर्ष 2003 में म्यूजिक के सफर का आरंभ किया।

    यह भी पढ़ें: बठिंडा की मौड़ मंडी में अमोनियम नाइट्रेट से हुआ था धमाका