Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो गुर्गे गिरफ्तार; मॉडर्न हथियार भी बरामद

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:14 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन आरोपियों ने 7 नवंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। ये बदमाश फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नाऊ की हत्या में भी शामिल थे। बदमाशों के पास से कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    बदमाशों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद (फोटो- एएनआई)

    आईएनएस, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नाऊ की हत्या में शामिल थे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में पता चला है कि आरोपियों ने डल्ला के निर्देश पर 7 नवंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। अपराध के बाद दोनों संदिग्ध पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और संभावित हत्या टल गई है।

    बदमाशों के पास से दो मॉडर्न हथियार बरामद

    बदमाशों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। 8 नवंबर को अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर के कर्मियों ने पुर्तगाल स्थित गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नू घनशामपुरिया के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया, जिससे अमेरिका के प्रमुख अपराधियों बलविंदर सिंह और प्रभदीप सिंह के साथ उनके संबंधों का पता चला।

    गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के लाहौरी गेट निवासी आदित्य कपूर और गुरदासपुर के अकरपुरा गांव निवासी रविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से चार हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एक अत्याधुनिक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, दो विदेशी निर्मित .30 बोर पिस्तौल और एक .32 बोर पिस्तौल के साथ पांच मैगजीन और 14 कारतूस शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- ट्रूडो सरकार के फैसले से पंजाबियों पर गिरी गाज, कनाडा में बसने का सपना रह जाएगा अधूरा; 1 महीने में करनी होगी घर वापसी

    पुलिस ने दोनों की मोटरसाइकिल भी जब्त की

    डीजीपी यादव ने कहा है कि एक खुफिया ऑपरेशन में सीआई अमृतसर की टीमों ने अमृतसर के मवेशी बाजार के पास मेहता रोड पर एक विशेष जांच चौकी बनाई और दोनों व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे अपनी मोटरसाइकिल पर थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

    उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कपूर के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अमेरिका स्थित अपराधियों बलविंदर सिंह उर्फ ​​डोनी बाल और प्रभदीप सिंह के निर्देशों पर काम कर रहा था। ये दोनों मन्नू घनशामपुरिया के करीबी सहयोगी हैं, जो गैंगस्टर गोपी घनशामपुरिया का भाई है।

    पंजाब के DGP ने बताई ये बात

    डीजीपी ने कहा कि ये अपराध सिंडिकेट जग्गू भगवानपुरिया संगठित अपराध सिंडिकेट के प्रतिद्वंद्वी हैं। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार लोगों को डोनी बाल और मन्नू घनशामपुरिया द्वारा व्यवस्थित हथियारों की खेप मिली थी और वे उनके निर्देश पर राज्य में कुछ जघन्य अपराध करने की साजिश रच रहे थे।

    उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए आगे की जांच चल रही है। इस संबंध में अमृतसर के पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) में आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से आ रहा धुआं भी बढ़ा रहा पंजाब में प्रदूषण, 500 तक पहुंचा बठिंडा में एक्यूआई