खालिस्तान समर्थक नारे लगाए, HRTC बसों के शीशे तोड़े... भिंडरावाले पोस्टर मामले में मोहाली से 2 आरोपी गिरफ्तार
पंजाब (Punjab News) के मोहाली (Mohali News) के खरड़ में हिमाचल जा रही बस पर हमला करने के मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। गगनदीप सिंह और हरदीप सिंह नाम के इन हमलावरों ने बस के शीशे तोड़ दिए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हमलावरों के पास से ऑल्टो कार को भी बरामद की है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब (Punjab News) के मोहाली (Mohali News) के कस्बा खरड़ में 18 मार्च को देर शाम करीब 8:00 बजे हिमाचल के हमीरपुर जा रही एक बस पर डंडों से हमला हुआ था।
इसमें शामिल दोनों हमलावरों को पुलिस ने काबू कर लिया है। हमलावरों की पहचान गगनदीप सिंह निवासी फाजिल्का और हरदीप सिंह निवासी रोपड़ हाल वासी बल्लोमाजरा के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
दोनों हमलावर ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से उस ऑल्टो कार को भी बरामद कर ली है। यह घटना खरड़ फ्लाईओवर पर घटी थी। इस घटना के समय बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं। गनीमत रही कि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं लगी। दोनों हमलावरों ने कपड़े से अपने मुंह ढके हुए थे।
यह भी पढ़ें- 'पंजाबी हमारे बड़े भाई...', बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर विवाद पर बोले CM सुक्खू, सेफ्टी को लेकर भगवंत मान से की बात
डीएसपी खरड़ करण संधू ने कहा कि इसके लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई थी। पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सपोर्ट की मदद से दोनों आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिस कार में सवार होकर हमलावर आए उस कार की नंबर प्लेट पर भी टेप लगाया हुआ था।
मोहाली में हिमाचल की बस पर हमला करने बाले दो आरोपित पुलिस की गिरफ्त में।
यह पूरा मामला हिमाचल प्रदेश में प्रशासन द्वारा बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटवाने से शुरू हुआ था, जिस पर पूरे दिन पंजाब में जगह-जगह विरोध हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने हिमाचल रोडवेज की कई बसों को रोककर उनपर भिंडरावाला के पोस्टर भी लगाए थे।
हाथ से इशारा कर रुकवाई थी बस
बस चालक राजकुमार ने बताया था कि हमलावरों ने हाथ से इशारा कर बस को रुकवाया था। ड्राइवर ने उन्हें सवारी समझकर बस को रोक दिया था। बस के रुकते ही दोनों हमलावरों ने बस पर हमला कर दिया था। पहले आगे का शीशा तोड़ा गया। उसके बाद बस के सभी शीशे तोड़ दिए थे। घटना के बाद चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
यहां से शुरू हुआ था विवाद
बीते सप्ताह कुछ पंजाब के श्रद्धालु भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लेकर हिमाचल के कुल्लू के मणिकरण पहुंचे थे। बड़ी संख्या में आए इन श्रद्धालुओं की कुल्लू पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ बहस हो गई थी। इस पर पुलिस ने बाइकों पर लगे भिंडरावाले के झंडों को जब्त कर लिया था।
तर्क दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति भंग होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। कहा कि सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ प्रतीक चिन्हों की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह कदम शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है, न कि किसी खास समुदाय को निशाना बनाने के लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।