पंजाब विधानसभा चुनाव : भाजपा के टिकट दावेदारों में खलबली
पंजाब में चुनाव के लिए सभी दलाें में गतिविधियां पूरे जाेरों पर है। अकाली दल व आप प्रत्याशियों की कई सूचियां जारी कर चुकी है। कांग्रेस भी करने वाली है, लेकिन भाजपा में माहौल ठंडा है।

चंडीगढ़, [हरिश्चंद्र]। पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन अकाली दल और आम आदमी पार्टी अपने करीब 90 फीसद उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। कांग्रेस में भी प्रत्याशी चयन अंतिम दौर में है और पार्टी कभी भी अपनी सूची जारी कर सकती है। इसके बावजूद भाजपा अब तक इस मामले में पूरी तरह से शांत नजर आ रही है। इस वजह से पार्टी के टिकट दावेदारों में खलबली मची हुई है।
40 दिन बाद भी चुनाव कमेटी की बैठक न होने से बेचैनी बढ़ी, अगले सप्ताह बैठक संभव
चुनाव कमेटी बने 40 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक कमेटी की एक भी बैठक नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि 2 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने अपनी अध्यक्षता में 16 सदस्यीय चुनाव कमेटी गठित की थी। इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग, पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा, बृजलाल रिणवा, मनोरंजन कालिया, प्रो. राजिंदर भंडारी, अश्विनी शर्मा, विधायक दल के नेता भगत चूनी लाल, कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, महामंत्री मंजीत सिंह राय, केवल कुमार व जीवन गुप्ता और सचिव विनीत जोशी शामिल किए गए थे। अगले ही दिन इसमें राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक और महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोना जसवाल को भी शामिल कर लिया गया था।
पढ़ें : SYL नहर पर फिर पलटे केजरीवाल, कहा-पानी पर सबका हक
कमेटी गठन के बाद पार्टी टिकट के दावेदारों को उम्मीद थी कि उनकी टिकट पर जल्द मुहर लग जाएगी और वह अपने-अपने हलके में प्रचार को गति दे सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टिकट के एक दावेदार ने कहा कि अभी तो पार्टी रैलियों की तैयारियों में लगी है लेकिन यदि टिकट की घोषणा हो जाती तो उम्मीदवारों को हलके में अपनी तैयारी करने में मदद मिल जाती।
पढ़ें : मजीठिया का राजनीतिक भविष्य करेंगे खत्म, शेरगिल होंगे आप प्रत्याशी : केजरी
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और चुनाव कमेटी के सदस्य तरुण चुग का कहना है कि अगले सप्ताह कमेटी की बैठक संभव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शायद दूसरी बैठक की नौबत न आए और पहली ही बैठक में सभी सीटों पर जीत में सक्षम उम्मीदवारों को लेकर चर्चा सिरे चढ़ जाए। इसके बाद संभावित उम्मीदवारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। जहां संसदीय बोर्ड की बैठक में सूची पर मुहर लग जाएगी और दिसंबर अंत तक उम्मीदवारों का एलान हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।