Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहा पंजाबी मूल का ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, एक्सीडेंट में ली थी 3 लोगों की जान

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:43 AM (IST)

    चंडीगढ़ के रोहित कुमार के अनुसार अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह को फ्लोरिडा में लापरवाही से ट्रक चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरजिंदर सिंह पर वाहन-जनित हत्या का आरोप है। उसने फ्लोरिडा टर्नपाइक पर अवैध यू-टर्न लिया जिससे एक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    फ्लोरिडा में अवैध रूप से रह रहे पंजाबी ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से तीन लोगों की मौत। सांकेतिक तस्वीर

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। अमेरिका में पिछले सात साल से अवैध रूप से रह रहे पंजाबी मूल के एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। युवक की पहचान हरजिंदर सिंह (25) के तौर पर हुई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब फ्लोरिडा हाईवे सेफ्टी एंड मोटर व्हीकल्स (एफएलएचएसएमवी) हरजिंदर सिंह को लापरवाही से ट्रक चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरजिंदर सिंह अवैध तौर पर अमेरिका में रहते हुए सेमी-ट्रक चलाता था। हरजिंदर पर वाहन-जनित हत्या (vehicular homicide) का आरोप लगा है। आरोपित ने फ्लोरिडा टर्नपाइक (सेंट लुसी काउंटी) पर 12 अगस्त को लापरवाह यू-टर्न लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना हो गई। इस दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई।

    हिरासत में पूछताछ के दौरान यह सामने कि हरजिंदर सिंह अवैध यू-टर्न लेने की कोशिश की, जिसकी वजह से एक मिनीवैन उसके कमर्शियल सेमी-ट्रक से टकरा गई। मिनीवैन में सवार सभी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद हरजिंदर सिंह को डिपोट किया जाएगा।

    जांच में यह भी सामने आया कि सिंह 2018 से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था। हरजिंदर सिंह मैक्सिको सीमा अवैध रूप से पार करने के बाद कैलिफोर्निया राज्य में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सेमी-ट्रक टर्नपाइक की दाईं लेन में उत्तर दिशा की ओर जा रहा था।

    ड्राइवर ने मीडियन से केवल आधिकारिक उपयोग वाले पॉइंट से यू-टर्न लेने की कोशिश की, जो कमर्शियल वाहनों और आम जनता के लिए प्रतिबंधित है। जैसे ही ट्रक ने कई लेन पार कीं, बाई ओर से आ रही मिनीवैन समय पर नहीं रुक पाई और सीधे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और यात्री उसमें फंस गए।

    हादसे के बाद सभी उत्तरमुखी लेन कई घंटों तक बंद रहीं, जबकि जांचकर्ता घटनास्थल का दस्तावेजीकरण और मलबा हटाने का काम कर रहे थे। कामर्शियल ट्रक चलाते समय आरोपित की हरकतें चौंकाने वाली और आपराधिक हैं। हरजिंदर सिंह पर राज्य स्तर पर वाहन-जनित हत्या और आव्रजन उल्लंघन के आरोप लगे हैं।