चंडीगढ़ तक मेट्रो का सपना अब जल्द होगा पूरा, प्रोजेक्ट में खर्च होंगे 24 हजार करोड़; 85 KM तक बिछेगी लंबी लाइन
chandigarh Metro Train चंडीगढ़ तक मेट्रो आने में 10 साल का समय लगेगा और इस प्रोजेक्ट में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। 85 किलोमीटर तक ट्रैक बिछेगा। ट्राईसिटी मेट्रो प्रोजेक्ट की वित्तीय व्यावहारिकता की जांच के लिए गठित आठ सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेट्रो प्रोजेक्ट व्यावहारिक है लेकिन संचालन के लिए इसमें दस साल का समय लग सकता है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ। Chandigarh Metro Project: मेट्रो प्रोजेक्ट की वित्तीय व्यावहारिकता को एक बार फिर से जांचने के निर्देश दिए हैं ट्राईसिटी मेट्रो प्रोजेक्ट की वित्तीय व्यावहारिकता की जांच के लिए गठित आठ सदस्यीय समिति ने मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित यूटी गेस्ट हाउस में रिपोर्ट पेश की। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका ने की।
समिति की रिपोर्ट में कहा गया कि ट्राईसिटी के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट व्यावहारिक है, लेकिन संचालन के लिए यह लाभदायक बनने में एक दशक का समय लगेगा।
समिति ने अपनी सिफारिशों को तैयार करने के लिए अहमदाबाद, कोच्चि, जयपुर और नोएडा मेट्रो सिस्टम का गहन अध्ययन किया। रिपोर्ट में बताया गया कि मेट्रो प्रोजेक्ट आमतौर पर 30 साल के संचालन के साथ योजना बनाई जाती है।
साल 2009 में तैयार हुआ था प्रोजेक्ट 16 साल से फाइलों में दबा
ट्राईसिटी में मेट्रो प्रोजेक्ट 2009 में तैयार हुआ। 16 वर्षों से प्रोजेक्ट पर 15 करोड़ खर्च होने के बाद भी मामला फाइलों में दबा हुआ है। पूर्व प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और चीफ सेक्रेटरी डॉ. राजीव वर्मा ने प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने पर साल भर काम किया।
मौजूदा समय में प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने प्रोजेक्ट की उपयोगिता और लागत को लेकर उपयोगिता और लागत को लेकर पहले पूरी तरह स्थिति स्पष्ट करने का फैसला लिया है
निवेश की वसूली में पांच साल का समय लगेगा
रिपोर्ट में अहमदाबाद मेट्रो का उदाहरण दिया गया, जिसमें कहा गया कि शुरुआती पूंजी निवेश की वसूली में कम से कम पांच साल का समय लग सकता है। साथ ही कोविड- 19 महामारी जैसी अप्रत्याशित चुनौतियों का भी उल्लेख किया गया, जिसने 2019 में लांच हुई अहमदाबाद मेट्रो के व्यावसायिक पुनरुद्धार में देरी की।
तीन महीने पहले गठित इस कमेटी ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण लागत पहले पांच वर्षों में वसूलने की उम्मीद है, लेकिन संचालन को लाभदायक बनने में एक दशक लग सकता है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 24,000 करोड़ है।
हेरिटेज एरिया में भूमिगत मेट्रो को मंजूरी
मालूम हो कि एक नवंबर 2024 को यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस आठ सदस्यीय समिति का गठन किया था। इसका उद्देश्य प्रस्तावित मेटो सिस्टम की वित्तीय और आर्थिक आंकलन करना था।
समिति को समान प्रोजेक्ट्स का विश्लेषण करने, नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करने और अपनी रिपोर्ट जनवरी 2025 के मध्य तक सौंपने का निर्देश दिया गया था।
चंडीगढ़ के लिए, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने पहले ही हेरिटेज एरिया में पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइनों को मंजूरी दे दी है ।
एक वर्ष से मुल्लांपुर में 21 एकड़ जमीन पर नहीं हुआ कोई फैसला
एक वर्ष से पंजाब मुल्लांपुर में मेट्रो के लिए 21 एकड़ जमीन पर कोई फैसला ही नहीं ले सका। केंद्रीय बिजली और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने में सबसे अधिक रुचि ले रहे थे, लेकिन केंद्रीय मंत्रालय में जाने के बाद मनोहर लाल की यूटी प्रशासन के साथ आठ नवंबर को हुई बैठक के बाद मेट्रो की जगह पोड टैक्सी जैसे विकल्पों का सुझाव दे डाला
ट्राईसिटी मेट्रो से जुड़ी जानकारी
- मेट्रो प्रोजेक्ट 2008-09 में प्रस्तावित किया गया।
- मेट्रो प्रोजेक्ट का खर्च 10500 करोड़ से बढ़कर करीब 22,000 करोड़ पहुंचा।
- ट्राईसिटी में दो फेज में 154.5 किलोमीटर ट्रैक प्रस्तावित है।
- फेज वन में 85.65 किलोमीटर मोहाली, पंचकूला और चंडीगढ़ में ट्रैक प्रस्तावित है।
- चंडीगढ़ में हेरिटेज स्टेटस के कारण 16.5 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक बनना
- है।
- राइटस ने ट्राईसिटी में टू कोच मेट्रो को बेहतर विकल्प एएआर रिपोर्ट में बताया।
- राइट्स रिपोर्ट में 2032 में ट्राईसिटी में पहले फेज में मेट्रो का संचालन प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें- Chandigarh Metro Project: मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला को मिल सकती है मेट्रो की सौगात, 48 लाख लोगों की राह होगी आसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।