Punjab News: पंजाब में चली तबादला एक्सप्रेस, कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर; जाने कहां किसे मिली तैनाती
पंजाब में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। आईपीएस अधिकारी वरिंदर कुमार को मानवाधिकार आयोग में स्पेशल डीजीपी नियुक्त किया गया है। जी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख का चार्ज दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। आरके जायसवाल को एडीजीपी एनआरआई बनाया गया है। कई अन्य अधिकारियों का भी तबादला हुआ है जिससे विभाग में नई नियुक्तियां हुई हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। तीन महीने से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी वरिंदर कुमार को आखिरकार तैनाती मिल गई। राज्य सरकार ने उन्हें मानवाधिकार आयोग में स्पेशल डीजीपी के पद पर तैनात कर दिया है।
वरिंदर कुमार को 17 फरवरी चीफ डायरेक्टर विजिलेंस के पद से हटा दिया गया था। तब से वह पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। उनके सहित अधिकारियों को नई नियुक्तियां मिली हैं।
आईपीएस जी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख का चार्ज
इनमें से कई ऐसे हैं जो पिछले लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।वरिंदर कुमार को इस पद से हटाए जाने के बाद आईपीएस जी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख का चार्ज दिया गया है लेकिन उन्हें भी मार्च में हटा दिया गया। इस के बाद आईपीएस अधिकारी एसपीएस परमार को विजिलेंस प्रमुख लगाया गया लेकिन बीते दिनों उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया।
उनके अलावा पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी आरके जायसवाल की तैनाती निर्देश भी जारी कर दिए गए है उन्हें एडीजीपी एनआरआई का चार्ज दिया गया है। वह इंटेलिजेंस विभाग के प्रमुख थे और उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उनको हटाए जाने को लेकर अभी सचिवालय में चर्चा छिड़ी हुई है।
प्रवीण कुमार को विजिलेंस का चार्ज
जायसवाल को हटाए जाने के बाद आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार विजिलेंस का चार्ज दिया गया था। तबादलों में प्रवीण कुमार जिनके पास एडीजीपी इंटेलिजेंस और विजिलेंस ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार को एनआरआई विभाग से मुक्त कर दिया गया है। पटियाला के एसएसपी नानक सिंह काे प्रमोट कर दिया गया है। उन्हें डीआईजी पटियाला लगाया गया है। आईपीएस अधिकारी वरुण शर्मा को एसएसपी पटियाला लगाया गया है।
कुलदीप सिंह चाहल अब डीआईजी
लुधियाना के कमिश्नर पद से हटाने के बाद से ही पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चाहल अब डीआईजी तकनीक की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईपीएस अधिकारी हरजीत सिंह को डीआईजी ट्रेनिंग पंजाब चंडीगढ़ और अतिरिक्त तौर पर बठिंडा रेंज का डीआईजी लगाया गया है।
तुषार गुप्ता को एआईजी प्रोविजनिंग और अतिरिक्त तौर पर एसएसपी सड़क सुरक्षा फोर्स पंजाब, महिंदर सिंह को एआइजी वेलफेयर पंजाब और अतिरिक्त तौर पर एसएसपी ग्रामीण अमृतसर, हरकंवलप्रीत सिंह खख को एआइजी एनआरआई जालंधर और अतिरिक्त तौर पर कमांडेंट आईएसटीसी कपूरथला का चार्ज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।