Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोगा-बूथगढ़ रोड बनेगा सिक्स लेन, गमाडा सड़क के लिए खर्च करेगा 120 करोड़ रुपये, यह होगा फायदा

    By Ankesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 02:32 PM (IST)

    ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) प्रपोज्ड रोड (पीआर-4) तोगा-बूथगढ़ सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन बनाने जा रहा है। इसके लिए गमाडा 120 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस रोड से सिक्स लेन बन जाने से बहुत सा ट्रैफिक यहां से गुजरेगा।

    Hero Image
    तोगा-बूथगढ़ रोड बनेगा सिक्स लेन, गमाडा सड़क के लिए खर्च करेगा 120 करोड़ रुपये।

    मोहाली, जेएनएन। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) प्रपोज्ड रोड (पीआर-4) तोगा-बूथगढ़ सड़क का नवीनीकरण करने जा रहा है। इस पर करीब 120 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गमाडा की ओर से इस सड़क को करीब 10 साल पहले बनाया गया था। सड़क को अब फोर लेन से सिक्स लेन किया जाएगा। इसके साथ साथ सड़क में आने वाले तीन बरसाती नदियों पर पुल भी बनाए जाएंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गमाडा के लिए यह सड़क इसलिए भी अहम है। क्योंकि इसके साथ एयरपोर्ट रोड पीआर-7 को भी जोड़ा जा रहा है। इस मार्ग के साथ जुड़ने पर यहां पर ट्रैफिक बढ़ेगा। इसके साथ ही मुल्लांपुर का न्यू क्रिकेट स्टेडियम भी आने वाले समय में शुरू किया जाना है। उसके कारण भी इस मार्ग की अहमियत और ज्यादा बढ़ जाएगी। इस मार्ग का पूरा काम एक साल में करने का लक्ष्य रखा गया है।

    ध्यान रहे कि पंजाब की पूर्व अकाली सरकार के दौरान पीआर-4 तोगा-बूथगढ़ मार्ग करीब 10 साल पहले तैयार किया गया था। गमाडा ने पहले ही सड़क के दोनों ओर ज्यादा जमीन एक्वायर की हुई है। अब इस मार्ग के दोनों ओर एक-एक लेन बनाई जाएगी। जिससे सड़क का एक हिस्सा तीन लेन का हो जाएगा और पूरी सड़क सिक्स लेन बन जाएगी।

    इस पूरे मार्ग पर तीन नदियां सिसवां की राव, पड़ौल और जयंती की राव बरसाती नदियां पड़ती हैं। गमाडा ने इन नदियों के एरिया में सड़क पर वाहनों के गुजरने के लिए कॉज-वे बनाया हुआ है। जहां नदी का कॉज-वे है वो पूरा एरिया सड़क से काफी गहरा है। बरसात के दिनों में यहां पर पानी भर जाता है और वाहनों का आवागमन बंद हो जाता है। इसलिए अब यहां पर तीनों जगह पर पुल बनाए जाएंगे।

    पीआर-4 रोड को पीआर-7 एयरपोर्ट रोड से जोड़ा जा रहा है। एयरपोर्ट रोड को मोहाली-खरड़ मार्ग पर स्थित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर के पास से लेकर रानी माजरा तक का करीब छह किलोमीटर लंबा मार्ग तैयार किया जा रहा है। जो तोगा-बूथगढ़ मार्ग को मोहाली-खरड़ मार्ग के साथ एयरपोर्ट रोड से जोड़ेगा। चंडीगढ़ या बद्दी जाने वाला ट्रैफिक भी इस मार्ग निकलेगा।

    बूथगढ़ से लेकर चंडीगढ़ के धनास तक इस मार्ग का निर्माण किया जाना है। इसे धनास-किसान भवन से जोड़ देगा। पंजाब ने तो चंडीगढ़ सीमा तोगा तक अपने एरिया में यह मार्ग 10 साल पहले ही बना दिया था, लेकिन चंडीगढ़ के हिस्से में आने वाला करीब डेढ़ किलोमीटर एरिया का मार्ग नहीं बन पाया है। जिसका कारण यह है कि इस मार्ग के लिए एक्वायर की जाने वाले जमीन से संबंधित किसानों ने रेट को लेकर कोर्ट में स्टे लगाया हुआ है।

    यह भी पढ़ें: बाहुबली मुख्तार अंसारी को ले जाने वाली एंबुलेंस पंजाब में हाईवे किनारे मिली, यूपी पुलिस टीम पहुंची

     

    यह भी पढ़ें: यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की बुलेट प्रूफ एंबुलेंस पर नया खुलासा, जानें कहां तैयार की गई

     

    चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें