Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों में अगले तीन घंटे में आंधी-तूफान और भारी वर्षा की चेतावनी

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:10 PM (IST)

    मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के भीतर चंडीगढ़ एसएएस नगर (मोहाली) पंचकूला अंबाला और यमुनानगर के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने और भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और मूसलाधार वर्षा हो सकती है जिससे निचले इलाकों में पानी भरने और यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

    Hero Image
    वर्षा के दौरान खुले मैदान, पेड़ों के नीचे और बिजली के खंभों के पास न खड़े हो लोग।

    राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। दो दिन पहले झमाझम वर्षा से भीगे ट्राईसिटी में एक बार फिर शुक्रवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे घने बादल छा गए हैं। बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के भीतर चंडीगढ़, एसएएस नगर (मोहाली), पंचकूला, अंबाला, और यमुनानगर के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने और भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और मूसलाधार वर्षा हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने और यातायात प्रभावित होने की आशंका है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें।

    खुले मैदान, पेड़ों के नीचे और बिजली के खंभों के पास खड़े होने से परहेज करने की सलाह दी गई है, क्योंकि बिजली गिरने का खतरा अधिक रहता है। इसके अलावा, वाहन चालकों को भी सावधानीपूर्वक ड्राइव करने और फिसलन भरी सड़कों से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

    पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदला मौसम

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव मौसमी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है। अगले कुछ घंटों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।