'पंजाब की शांति भंग करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा', कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या को लेकर बोले अमन अरोड़ा
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा (Sanjay Verma murder case) की हत्या पर दुख जताया और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है जबकि वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अबोहर में प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की निर्मम हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करेगी।
उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं भी जताई। इस हत्याकांड के संदर्भ में अरोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, जबकि बिश्नोई भाजपा शासित राज्य गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।
उन्होंने संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा के सवाल का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गैंगस्टरों को सेंट्रल जेलों में क्यों पनाह दे रही है? अरोड़ा ने यह भी बताया कि गुजरात सरकार ने लारेंस बिश्नोई को साबरमती जेल में रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उसे वहीं रखने का आदेश दिया।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि ऐसे खतरनाक गैंगस्टरों को राजनीतिक संरक्षण न दिया जाए, जो लोगों की निर्मम हत्या करवाते हैं। अरोड़ा ने यह भी कहा कि यह संयोग नहीं हो सकता कि लॉरेंस बिश्नोई केवल गैर-भाजपा शासित राज्यों में ही हत्या करवाता है।
यह पंजाब की शांति भंग करने की एक सोची-समझी रणनीति है। उन्होंने पंजाब भाजपा के नेताओं से इस मामले को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाने की अपील की।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर अर्श डल्ला के गुर्गों ने कपड़ा व्यापारी से मांगी 12 लाख की फिरौती, पूर्व DSP पर भी आरोप; एक गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।