भ्रष्टाचार के आरोपितों की प्रापर्टियों को अटैच कर किया जाएगा कुर्क, विजिलेंस ने शुरू की निशानदेही की प्रक्रिया
Chandigarh News विजिलेंस ब्यूरो की ओर से अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार के आरोप में आरोपित कर्मचारियों की प्रापर्टियों को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ब्यूरो की ओर से ड्रग्स मामले से लेकर खाद्य व आपूर्ति विभाग के चार से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रापर्टी को अटैच करने का काम शुरू किया गया है।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: विजिलेंस ब्यूरो की ओर से अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार के आरोप में आरोपित कर्मचारियों की प्रापर्टियों को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ब्यूरो की ओर से आरोपितों की प्रापर्टियों को अटैच कर इन्हें कुर्क किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ब्यूरो की ओर से ड्रग्स मामले से लेकर खाद्य व आपूर्ति विभाग के चार से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रापर्टी को अटैच करने का काम शुरू किया गया है।
सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई
जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की प्रापर्टी को अटैच करने का काम शुरू किया गया है उनमें विभाग के बर्खास्त डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला शामिल है। सिंगला के अलावा ओर भी तीन अधिकारी व कर्मचारी है जिन की प्रापर्टी को अटैच किया जाना है। इसके लिए ब्यूरो की ओर से सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित सिंगला की ओर से बनाई गई संपत्तियों की निशानदेही का काम शुरू किया जा रहा है।
राज्य के अलग-अलग जिलों के अलावा है ट्राईसिटी में संपत्तियां
आरोपित की राज्य के अलग-अलग जिलों के अलावा ट्राईसिटी में संपत्तियां है। ध्यान रहे कि आर के सिंगला विदेश में है और उसे भगौड़ा करार दिया जा चुका है। विभाग में चेयरमैन सीवीसी का चार्ज संभालने के बाद उसने संपत्तियों को बनाया था। इस दौरान पांच से ज्यादा करोड़ों रूपये की संपत्तियां खरीदी थी।विजिलेंस की ओर से अगस्त 2022 में सिंगला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
निशानदेही करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई
उधर विजिलेंस की ओर से बर्खास्त एआइजी राजजीत की संपत्तियों को लेकर भी निशानदेही करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजजीत की संपत्तियों को भी विजिलेंस की ओर से अटैच किया जाएगा। ध्यान रहे कि राजजीत के खिलाफ करीब दो माह पहले स्पेशल टास्क फोर्स ने ड्रग्स और विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मामला दर्ज किया था।
इस मामले में अभी आरोपित फरार चल रहा है। इसके अलावा विजिलेंस कई अन्य मामलों में भी संपत्तियों को अटैच करने की तैयारी कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।