बाजवा के बम वाले बयान का आतंकी पन्नू ने किया समर्थन, AAP ने पूछा- ये रिश्ता क्या कहलाता है? PM की चुप्पी पर चिंता
आम आदमी पार्टी के अमन अरोड़ा ने प्रताप सिंह बाजवा के बम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने बाजवा के बयान का समर्थन कि ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने प्रताप सिंह बाजवा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विपक्ष के नेता बाजवा के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पंजाब में 50 बम आ गए, 18 चल गए और 32 चलने बाकी हैं।
अरोड़ा ने सवाल किए कि बाजवा को बताना चाहिए कि ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’, क्योंकि यह गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि बाजवा का बयान राज्य के विरोधियों के एजेंडे से मेल खाता है।
वीरवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि कुछ नेता अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता को पुनर्जीवित करने के लिए बेताब हैं, इसलिए वे अब खतरनाक बयानबाजी कर रहे हैं।
ये राजनेता लोगों के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए निराधार बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई न केवल राज्य की सुरक्षा को कमजोर करती हैं, बल्कि लोगों में भय और दहशत भी पैदा करती हैं।
'जनता का विश्वास कमजोर करने की कोशिश'
अरोड़ा ने कहा कि एक अनुभवी राजनेता होने के बावजूद बाजवा जिम्मेदारी से काम करने के बजाय राज्य की संस्थाओं के प्रति जनता का विश्वास कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। तभी हाईकोर्ट ने बाजवा को पंजाब पुलिस के साथ सहयोग करने और आगे भड़काऊ बयान न देने की नसीहत दी है।
अरोड़ा ने आतंकी पन्नू द्वारा बाजवा की टिप्पणियों का इस्तेमाल करने पर सवाल उठाया और कहा कि जब बाजवा जैसे नेता इस तरह के बयान देते हैं, तो इससे पन्नू जैसी राष्ट्र-विरोधी ताकतों को बढ़ावा मिलता है और फिर वे इस अवसर का उपयोग अपने विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं।
अरोड़ा ने कांग्रेस और भाजपा दोनों से मांग की कि वे इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि क्या वे बाजवा की खतरनाक टिप्पणियों और पन्नू द्वारा किए गए समर्थन के साथ खड़े हैं। बता दें कि अमन अरोड़ा लगातार प्रताप सिंह बाजवा पर हमलावर हैं। इस मौके पर उनके साथ पार्टी प्रवक्ता नील गर्ग भी मौजूद थे।
पीएम की चुप्पी पर भी जताई चिंता
अरोड़ा ने गुरपतवंत पन्नू की गतिविधियों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो डोनाल्ड ट्रम्प के मित्र होने का दावा करते हैं, की चुप्पी पर भी चिंता जताई। उन्होंने सवाल किया कि पन्नू अमेरिका में रहता है और पंजाब में हिंसा भड़काना चाहता है, फिर भी भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया?
पन्नू को न्याय के कठघरे में लाने के लिए कोई कूटनीतिक दबाव क्यों नहीं बनाया गया? उन्होंने सभी पार्टियों से अपील की कि वे बिना सोचे-समझे ऐसे बयान न दें, जिनसे पंजाब की सद्भावना को नुकसान पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Punjab News: तरनतारन में पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 लाख की ड्रग मनी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।