Punjab News: तरनतारन में पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 लाख की ड्रग मनी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
खडूर साहिब पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 लाख 800 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। आरोपितों की पहचा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, खडूर साहिब (तरनतारन)। नशे के कारोबार से जुड़े तीन लोगों को थाना वेरोवाल की पुलिस ने बाइक समेत गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दस लाख 800 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की। आरोपितों की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी मथरेवाल, प्रदीप सिंह निवासी गांव दीनेवाल, लखविंदर सिंह निवासी मोहल्ला शेखूपुरा (जंडियाला गुरु) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को खडूर साहिब की अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। डीएसपी रिपुतपन सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव कीड़ीशाह टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की थी। एएसआई गुरवेल सिंह ने काले रंग की बिना नंबर की डीलक्स बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर पूछताछ की।
हेरोइन बेचकर लौट रहे थे आरोपी
शक होने पर उनकी तलाशी ली तो उनसे दस लाख 800 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित हेरोइन बेचकर लौट रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।