Sukhpal Khaira Arrest: SIT जांच में कांग्रेस MLA के खिलाफ मिले ड्रग्स तस्करी के सबूत- AAP नेता मलविंदर कंग
पंजाब पुलिस ने आज सुबह कांग्रेस के एमएलए सुखपाल खेहरा को गिरफ्तार किया। उन्हें करीब 9 साल पुराने मामले में हिरासत में लिया गया है। बता दें कि खेहरा के ऊपर अप्रैल 2023 से जांच चल रही है जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी के नेता मालविंदर कंग ने बताया कि SIT जांच में उनके खिलाफ ड्रग्स तस्करी के सबूत मिले हैं।

चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। पंजाब पुलिस ने 28 सितंबर की सुबह कांग्रेस के एमएलए सुखपाल खेहरा को गिरफ्तार किया। उन्हें करीब 9 साल पुराने मामले में हिरासत में लिया गया है। बता दें कि खेहरा के ऊपर अप्रैल 2023 से जांच चल रही है, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी के नेता मालविंदर कंग ने बताया कि SIT जांच में उनके खिलाफ ड्रग्स तस्करी के सबूत मिले हैं।
सरकारी अस्पताल में कराया गया मेडिकल
गिरफ्तारी के बाद सुखपाल सिंह खेहरा को करीब दोपहर करीब डेढ़ बजे जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में लाकर मेडिकल करवाया गया। जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया है। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि सुखपाल सिंह खेहरा के खिलाफ एक पुराना एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हे, जिस संबंधी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है, जल्द ही उन्हें जलालाबाद लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
खेहरा ने जमकर आप पर धावा बोला
उधर जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में मीडिया के समक्ष सुखपाल सिंह खेहरा ने जमकर आप पर धावा बोला। उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, जिसके चलते सरकार बदलाखोरी की नीति अपना रही है।
पहले वह 75 से 80 दिन जेल में भी रह कर आए हैं
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में जब यह मामला दर्ज हुआ था तो अकाली दल ने पूरा जोर लाया। जिसके बाद 2017 में उन्हें अदालत से सम्मन जारी किए गए। जिस संबंधी वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचे, तब अदालत ने इन सम्मन पर रोक लगा दी थी। इस मामले में कुछ समय पहले वह 75 से 80 दिन जेल में भी रह कर आए हैं। जबकि पंजाब पुलिस द्वारा बनाई गई सीट के किसी अधिकारी ने उन्हें अपने पक्ष रखने संबंधी बुलाया तक नहीं, जबकि अचानक उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
उन्होंने कहा कि एक ही मामले में कितनी बार कार्रवाई की जाएगी। उधर सुखपाल सिंह खेहरा के हक में सुबह से ही वर्कर सदर थाना के बाहर एकत्रित हो गए, जिन्होंने जमकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। फिलहाल पुलिस मेडिकल करवाने के बाद सुखपाल सिंह खेहरा को अपने साथ ले गई है, जिन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।