सुखबीर बादल का माफी मांगना व्यर्थ, भर्ती कमेटी कल करेगी नई पार्टी की घोषणा, ज्ञानी हरप्रीत सिंह को मिल सकती है प्रधानी
शिरोमणि अकाली दल के लिए नई चुनौतियां खड़ी होने वाली है। भर्ती कमेटी सोमवार को नई पार्टी की घोषणा करेगी। नई पार्टी की प्रधानी ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सौंपी जा सकती है। यह पार्टी शिरोमणि अकाली दल के संविधान को अपनाएगी और भारतीय चुनाव आयोग के समक्ष दावा पेश करेगी।

कैलाश नाथ, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के लिए नई चुनौतियां खड़ी होने वाली है। 2 दिसंबर को अकाल तख्त साहिब की ओर से बनाई गई भर्ती कमेटी 11 अगस्त को नई पार्टी का गठन करने जा रही है। तय माना जा रहा हैं कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह नई पार्टी के प्रधान हो सकते हैं। अहम बात यह हैं कि सुखबीर बादल द्वारा नाराज होकर पार्टी छोड़ कर गए नेताओं से माफी मांगना भी बेअसर साबित हुआ है।
भर्ती कमेटी द्वारा बैठक के लिए दरबार साहिब में तेजा सिंह समुद्री हाल की मांग की थी लेकिन इसकी मंजूरी नहीं मिली। भर्ती कमेटी भाई गुरदास हाल तो मिल रहा था लेकिन शर्त यह थी कि वहां पर गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश नहीं किया जा सकता है। इस कारण अब यह बैठक गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह में होगी।
नाराज नेताओं ने सुखबीर ने दो दिन पहले मांगी थी माफी
बता दें कि दो दिन पूर्व शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने दोनों हाथ जोड़ कर नाराज होकर पार्टी छोड़ने वाले नेताओं से माफी मांगी थी। उन्होंने यह भी कहा था ‘भले ही मेरे से कोई गलती हुई हो और मेरी वजह से उनके मन में नाराजगी हो। मैं उनसे माफी मांगता हूं। पंजाब और पंजाबियत के लिए वह पार्टी में वापस आ जाए।’
सुखबीर बादल ने सार्वजनिक रूप से भले ही माफी मांग ली हो लेकिन इसका भर्ती कमेटी के सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा। अहम बात यह भी हैं कि पार्टी प्रधान ने माफी मांगने के अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से नाराज पार्टी नेताओं से संपर्क साधने की कोशिश नहीं की।
बैठक में नई पंथक पार्टी का गठन होना तय
जानकारी के अनुसार भर्ती कमेटी द्वारा कल की बैठक में नई पंथक पार्टी का गठन होना तय हैं। माना जा रहा है कि नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल के संविधान को ही अपनाएगी और भारतीय चुनाव आयोग के समक्ष शिरोमणि अकाली दल होने का दावा करेगी।
नई पार्टी को कानूनी पेंचीदगियों से गुजरना होगा
अहम बात यह हैं कि नई पार्टी भले ही आयोग के सामने दावा करे लेकिन उसे कानूनी पेंचीदगियों से गुजरना होगा। क्योंकि शिरोमणि अकाली दल पहले ही भर्ती किए गए सदस्यों की सूची और नए प्रधान सुखबीर बादल को चुनने की प्रक्रिया के बारे में आयोग को सूचित कर चुका है। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल के लिए नई परेशानियां खड़ी होनी तय हैं क्योंकि पंथक वोटबैंक में बंटवारा होना तय हैं।
क्योंकि भर्ती कमेटी भी दावा कर रही हैं कि उसने छह माह के प्रयास के बाद राज्य में 15 लाख सदस्य बनाए हैं। जबकि नई पार्टी की कमान श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत संभालेंगे।
पंथक राजनीति के लिए कल का दिन होगा अत्यंत महत्वपूर्ण
बता दें कि 2 दिसंबर 2024 को ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अगुवाई में ही सुखबीर बादल को सेवा लगाई गई थी और सभी अकाली दल को अपना चूल्हा एक करने के साथ 5 सदस्यीय भर्ती कमेटी का गठन किया था। हालांकि शिरोमणि अकाली दल ने अपने स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया और भर्ती कमेटी ने अपने स्तर पर। इसीलिए पंथक राजनीति के लिए सोमवार का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।