सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत की हुई शादी, ओम बिरला-गडकरी और अखिलेश यादव समेत ये दिग्गज हुए शामिल
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर ने एनआरआई बिजनेसमैन तेजवीर सिंह के साथ विवाह किया। नई दिल्ली स्थित सुखबीर बादल के आवास पर हुए इस समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पीयूष गोयल अनुप्रिया पटेल रविशंकर प्रसाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों सहित कई दिग्गज शामिल हुए।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर बुधवार को वैवाहिक बंधन में बंध गईं। उनका विवाह एनआरआई बिजनेसमैन तेजवीर सिंह के साथ नई दिल्ली स्थित सुखबीर बादल के आवास पर हुआ।
ओम बिड़ला, नितिन गडकरी समेत पहुंचे कई दिग्गज
नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। इनमें लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल व अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व रविशंकर प्रसाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों, आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, पटियाला की पूर्व सांसद परनीत कौर, अभय चौटाला व नरेश गुजराल शामिल थे।
यह भी पढ़ें- गले में तख्ती... हाथ में बरछा, इन पांच गलतियों के लिए सुखबीर बादल को मिली है सजा; टॉयलेट भी साफ करने का आदेश
यहां देखें शादी की तस्वीरें-
विवाह समारोह में पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से बातचीत करते हुए सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल।
समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हाथ मिलाते सुखबीर बादल। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंद-मंद मुस्कुराते हुए।
समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्वागत करते सुखबीर बादल।
विवाह समारोह में सुखबीर से मिलते पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद l
सुखबीर बादल की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंंचे डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों व अन्य।
2008 में शिअद के प्रधान बने थे सुखबीर बादल
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वर्किंग कमेटी ने पार्टी के अब तक के इतिहास के सबसे लंबे समय तक प्रधान रहने वाले सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। अब पार्टी के नए प्रधान का चुनाव एक मार्च को होगा। गौरतलब हो कि सुखबीर बादल 2008 में प्रधान बने थे। तीन दशक की राजनीति में बादल परिवार के सामने यह पहला मौका है जब उनका पार्टी पर कब्जा नहीं रहा है।
हालांकि, जिस प्रकार से नए चुनाव, भर्ती अभियान को लेकर नेताओं की ड्यूटी लगाई है। विरोधी गुट को पंजाब से बाहर रखा गया है, उससे साफ है कि एक मार्च को उनका फिर से प्रधान बनना भी तय है।
शिअद में चल रहा है सदस्यता अभियान
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के सीनियर अनुसूचित जाति के नेता गुलजार सिंह राणिके को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। डॉ. दलजीत सिंह चीमा सचिव के रूप में उनके साथ रहेंगे। डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि बीस जनवरी से बीस फरवरी तक चलने वाले सदस्यता अभियान के तहत 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
एक मार्च को पार्टी नए प्रधान को चुनेंगे। डॉ. चीमा ने बताया कि नया प्रधान चुने जाने तक पार्टी के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ और संसदीय बोर्ड ही पार्टी का संचालन करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें- सुखबीर बादल ने तख्त श्री दमदमा साहिब में पूरी की सेवा, कड़ी सुरक्षा के बीच दिया पहरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।