चंडीगढ़ में रैंप वॉक कर स्टूडेंट्स ने दिया फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का संदेश
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी सबसे जरूरी है। ऐसा ही संदेश देने के लिए चंडीगढ़ के एक शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट्स ने वार्षि ...और पढ़ें

चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। कोरोना महामारी के चलते इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए इस समय मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग की कारगर हथियार है। ऐसा मैसेज देने और लोगों को जागरूक करने के मकसद से सेक्टर-34 स्थित एक शिक्षण संस्थान के छात्रों ने वार्षिक समारोह में एक फैशन शो आयोजित किया। इसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने को बढ़ावा देने के लिए रैंप वॉक किया।
फैशन शो का पहला राउंड पश्चिमी सभ्यता था और दूसरा राउंड इंडो-वेस्टर्न पर आधारित था। जहां छात्रों ने यह संदेश देते हुए कि कोरोना को हराने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना कितना महत्वपूर्ण है, पर अपने खुद के डिजाइन किए कपड़े और मास्क लगाकर में रैंप वॉक किया। स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक के द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया।
स्टूडेंट्स ने कहा कि हम मास्क पहन कर, फिजिकल डिस्टेंसिंग अपना कर कोविड-19 से लड़ भी सकते हैं और बचाव भी कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ने कोरोना महामारी के बीच सभी लोगों को नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने यहां तक कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। उन्होंने खास कर बच्चों और बुजुर्गो को इस दौर में ज्यादा ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नाटक, एकल नृत्य और हिप-हॉप के अलावा छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ पंजाबी गानों पर भांगड़ा भी किया। शो के अंत में छात्रों को उनकी उपलब्धियों और अच्छे काम के लिए एजुकेशनल ट्रस्ट, एनजीओ की उपाध्यक्ष ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए।इस मौके पर अपाध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के बीच कई छात्रों को अकादमी में विभिन्न पाठ्यक्रमों में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।