Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राईसिटी के लोगों में पहचान बना चुके डॉ. राजबहादुर अब एम्स ऋषिकेश में मरीजों को स्पाइनल इंजरी से दिलाएंगे राहत

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 04:31 PM (IST)

    पीजीआई चंडीगढ़ में सेवाएं दे चुके डॉक्टर राज बहादुर अब ऋषिकेश में जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें जाने-माने स्पाइन सर्जन के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने वर्ष 2022 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुए विवाद के बाद बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पद से इस्तीफा दे दिया था।

    Hero Image
    जब बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पद से इस्तीफा देने पर डॉक्टर राज बहादुर के आंसू छलके थे।

     जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। देश के जाने माने स्पाइनल इंजरी एक्सपर्ट डॉक्टर राज बहादुर को एम्स ऋषिकेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. राज बहादुर इससे पहले पीजीआई चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे चंडीगढ़ में ही रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में मोहाली स्थित स्पाइनल इंजरी सेंटर के निदेशक के रूप में कार्यरत थे। चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज के भी वह डायरेक्टर प्रिंसिपल रह चुके हैं। पंजाब की बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के भी वाइस चांसलर रह चुके हैं।

    वर्ष 2022 में जब डॉक्टर राज बहादुर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के तौर पर कार्यरत थे तो तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा दौरा करने आए थे। स्किन वार्ड के फटे व गंदे गद्दे देख वह भड़क गए थे। जोड़ा माजरा ने एक फंगस लगे हुए बेड पर डाॅक्टर राज बहादुर को जबरदस्ती लिटाया था। इस विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।