Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सिबिन सी की अधिकारियों के साथ स्‍पेशल बैठक, आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने के दिए आदेश

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 10:00 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 आचार संहिता लागू होने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने पंजाब के अधिकारियों के साथ स्‍पेशल बैठक की। इसमें निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा गया कि यह यकीनी बनाया जाये कि सुविधा पोर्टल सुचारू ढंग से काम कर रहा हो और अनुमतियां समय पर और बिना पक्षपात के दी जाए।

    Hero Image
    आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने के दिए आदेश (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों-कम- जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग की। उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों को हिदायत की कि वह चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) के दिशा-निर्देशों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने को यकीनी बनाएं, जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान को यकीनी बनाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सी-विजिल ऐप पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

    सिबिन सी ने अधिकारियों को एमसीसी टीमों को सक्रिय रहने और सार्वजनिक एवं निजी स्थानों पर सभी उल्लंघनाओं को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सी-विजिल ऐप पर अधिकारियों को शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिए 100 मिनट के समय की पालना को यकीनी बनाने के लिए भी कहा।

    सी-विजिल खास तौर पर एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई है, जिससे नागरिकों को चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता की उल्लंघनाओं की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाया जा सके।

    अधिकारियों को दी हिदायत

    सिबिन सी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वह जिलों में चल रहे कार्यों की सूची बनाकर रखने और सभी विभागों जैसे कि लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, आवास एवं शहरी विकास विभाग और सिंचाई विभाग आदि के प्रमुखों से चल रहे कार्यों की तस्दीक करवाने और यह यकीनी बनाने कि चुनाव आयोग की मंजूरी के बिना किसी जिले में कोई और विकास कार्य शुरू न किया जाये।

    यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election: इंडियन पॉलिटिकल लीग की तारीखें तय, टीम घोषित करने में सभी पार्टियां ताक रही एक दूसरे का मुंह

    बिना पक्षपात हो काम, अधिकारियों को दिए निर्देश

    अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि यह यकीनी बनाया जाये कि सुविधा पोर्टल सुचारू ढंग से काम कर रहा हो और अनुमतियां समय पर और बिना पक्षपात के दी जाए। सुविधा पोर्टल का उद्देश्य विभिन्न चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों को चलाने के लिए राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों द्वारा अनुमतियों के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया को आसान बनाना है।

    बैठक में ये रहे मौजूद

    सिबिन सी ने अधिकारियों को सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठकें करने और एमसीसी के दिशा-निर्देशों संबंधी अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल के मैदानों को राजनीतिक बैठकें करने के लिए नहीं इस्तेमाल किया जा सकता। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश नय्यर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सकत्तर सिंह बल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh Lok Sabha Election Date: चंडीगढ़ में कौन से चरण में होगा लोकसभा चुनाव, यहां जानिए इस सीट का महत्व