Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी पन्नू का साथी रेशम सिंह गिरफ्तार, 2024 में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया था नुकसान

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:12 AM (IST)

    मोहाली में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने सिख फॉर जस्टिस के आतंकी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया है जो बरनाला का निवासी है। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार रेशम सिंह ने जून 2025 में फिल्लौर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था। वह एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देश पर काम कर रहा था और खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल था।

    Hero Image
    सिख फॉर जस्टिस का आतंकी रेशम सिंह गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता, मोहाली। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित बरनाला के हमीदी गांव का निवासी है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जून 2025 के पहले सप्ताह में, आरोपित ने फिल्लौर के नांगल में डॉ.बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेशम सिंह यूएसए स्थित वांछित अपराधी सुरिंदर सिंह ठिकरीवाल और एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देशों पर काम कर रहा था। वह खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

    सूत्रों के अनुसार, इन गैरकानूनी गतिविधियों के लिए विदेशी फंडिंग मिल रही थी। गिरफ्तार आरोपित पहले भी दो यूएपीए मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। यह मामले हरियाणा के करनाल और पंजाब के संगरूर में दर्ज किए गए थे।