'अमृतपाल सिंह एक ढोंगी है', बिक्रम मजीठिया का दावा- उसका आतंकियों से संबंध; जारी किए कई ऑडियो
शिअद के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतपाल सिंह को ढोंगी बताते हुए उस पर गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के लूटे सोने और नकदी में हिस्सेदारी का आरोप लगाया है। मजीठिया ने अमृतपाल के आतंकियों से संबंध होने का भी दावा किया और NIA जांच की मांग की। उन्होंने पंजाब सरकार पर निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया और सबूत केंद्र सरकार को सौंपने की बात कही।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अलगाववादी नेता खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल एक ढोंगी है और उसके गैंगस्टरों व आतंकियों से संबंध हैं। गैंगस्टर जयपाल भुल्लर जिसने लुधियाना में गोल्ड लोन कंपनी से 32 किलो सोना और बनूड़-राजपुरा रोड पर कैश वैन से 22 करोड़ लूटे थे, इसमें भी अमृतपाल की हिस्सेदारी थी।
उसे पता है कि जयपाल ने सोना और पैसा कहां छिपा रखा है और वह इस सोने को बेचना चाहता है। यही नहीं, अमृतपाल के समर्थक राजनेताओं को मारने के लिए आत्मघाती दस्ते तक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यह दावा सोमवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया।
मजीठिया ने ऑडियो जारी किए अमृतपाल के कई
उन्होंने यह भी दावा किया कि अमृतपाल आतंकी अर्श डल्ला, हैप्पी पशियां और हरिंदर रिंदा से भी संबंध हैं। उन्होंने इस मामले की जांच एनआईए से करवाने की भी मांग की है। चंडीगढ़ में मजीठिया ने अमृतपाल के कई ऑडियो जारी किए।
इनमें से एक में वह कह रहा है कि गैंगस्टर जयपाल भुल्लर द्वारा लूटे सोने और नकदी में उसकी भी हिस्सेदारी थी। पैसा व सोना कहां पर है इसकी उसे जानकारी है लेकिन वह अभी निकाल नहीं सकता क्योंकि पुलिस रेकी कर रही है।
एक ऑडियो में वह कह रहा है कि उसके पास ग्लाक पिस्टल और काफी मात्रा में सोना है, जिसे उसे बेचना है। पैसे के लिए कैश वैन लूटना उसके लिए मुश्किल नहीं है। उसने दिल्ली में दो फ्लैट होने की बात को स्वीकार की है।
मजीठिया ने यह ऑडियो वारिस पंजाब दे से संबंधित 600 लोगों एक वाट्सएप ग्रुप की चैट सामने आने के बाद जारी किया है। इस ग्रुप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिक्रम सिंह मजीठिया, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू समेत अन्य नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाने की बात कह रहे हैं।
'पंजाब सरकार पर भरोसा नहीं, केंद्र को दूंगा सुबूत'
मजीठिया ने कहा कि उन्हें पंजाब सरकार पर कोई भरोसा नहीं है। यहां पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है। ऐसे में पंजाब पुलिस पर अमृतपाल के मामले को लेकर निष्पक्ष जांच पर भरोसा नहीं कर सकता। ऐसे में वे सभी सुबूत केंद्र को सौंपेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि पंजाब पुलिस और मुख्यमंत्री के पास सारे सुबूत होते हुए भी वह कार्रवाई क्यों नहीं कर रही, क्या वे किसी के मरने का इंतजार कर रहे हैं?
कोलकाता में 2021 में मुठभेड में मारा गया था जयपाल भुल्लर
जयपाल भुल्लर ने 2020 में लुधियाना के गिल रोड स्थित गोल्ड लोन कंपनी से 32 किलो सोना और मई 2021 में बनूड़-राजपुरा रोड पर बैंक की कैश वैन से 22 करोड़ लूटे थे। इसके अलावा लुधियाना में दो पुलिस कर्मचारियों की हत्या भी की थी। जून 2021 में कोलकता में वह पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।