Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab SAD Candidate List: अकाली दल ने पंजाब की पांच सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार, बठिंडा से हरसिमरत कौर पर खेला दांव

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 03:57 PM (IST)

    Punjab SAD Candidate List पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने पांच लोकसभा सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं। जालंधर से मोहिंदर सिंह केपी चंडीगढ़ से हरदेव सिंह सैनी बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल लुधियाना से रंजित सिंह ढिल्लो और होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल को मैदान में उतारा है। वहीं मोहिंदर सिंह केपी आज ही शिअद में शामिल हुए हैं।

    Hero Image
    अकाली दल ने पंजाब की पांच सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार (फाइल फोटो)

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए चंडीगढ़ साहित पंजाब की छह और सीटों के लिए उम्मीदवार उतार दिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा से उतारा गया है। इससे पहले पार्टी सात सीटों पर उम्मीदवार कर चुकी है। अब दूसरी सूची को मिलाकर पार्टी के 13 में से 12 उम्मीदवार घोषित हो गए हैं। केवल श्री खडूर साहिब पर प्रत्याशी को उतारना बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा से हरसिमरत बादल को उतारकर पार्टी ने उनको लेकर चली आ रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। कहा जा रहा था कि उनकी सीट को बदला जा रहा है। उन्हें फिरोजपुर या श्री खडूर साहिब से लड़वाए जाने की चर्चा चल रही थी। लेकिन बताते हैं कि हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से ही चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं और वह पिछले लंबे समय से अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं।

    जालंधर से मोहिंदर सिंह केपी मैदान में उतरे

    अन्य सीटों पर जिन नामों आज घोषणा की गई है उनमें पार्टी ने जालंधर से कांग्रेस से आज ही अकाली दल में शामिल हुए मोहिंदर सिंह केपी को उतारा है। उन्हें आज ही जालंधर में पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने पार्टी में शामिल किया है। पार्टी के जालंधर से सीनियर नेता पवन टीनू के आम आदमी पार्टी में चले जाने से इस सीट पर पार्टी को कोई सशक्त उम्मीदवार नहीं मिल रहा था।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, मोहिंदर सिंह केपी ने SAD का दामन थामा, सुखबीर बादल ने पार्टी में किया स्‍वागत

    केपी भी कांग्रेस के सीनियर नेताओं में थे शामिल

    मोहिंदर सिंह केपी कांग्रेस के न केवल प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं बल्कि सांसद और पूर्व मंत्री भी रहे हैं। उनके पिता दर्शन सिंह केपी भी कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शामिल थे। इसके अलावा होशियारपुर से पार्टी ने पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल को उतारा है। यहां पार्टी लंबे अर्से के बाद पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है क्योंकि यह सीट अकाली भाजपा के समझौते में भाजपा के हिस्से में थी। सोहन सिंह ठंडल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं।

    सखबीर बादल नहीं लड़ेंगे चुनाव

    फिरोजपुर के मौजूदा सांसद और पार्टी के प्रधान सुखबीर बादल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे । उनके स्थान पर पूर्व सांसद जोरा सिंह मान के छोटे बेटे नरदेव सिंह मान को उतारा गया है। उनके पिता जोरा सिंह मान इस सीट पर तीन बार सांसद रह चुके हैं। लुधियाना से पार्टी ने पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों पर भरोसा जताया है। चंडीगढ सीट भी अकाली दल लंबे अर्से बाद लड़ेगा। यह सीट भी समझौते में भाजपा ही लड़ती रही है लेकिन अब समझौता टूटने के बाद अकाली दल ने इस सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'साढ़े चार साल में खूब माल उड़ाया, तुरंत कार्रवाई हो', दुष्यंत पर जांच को लेकर चाचा अभय चौटाला ने सरकार पर बनाया दबाव

    पार्टी ने चंडीगढ़ में अपने एकमात्र पार्षद और चंडीगढ़ इकाई के प्रधान हरदीप सिंह बुटरेला को मैदान में उतारा है। इससे पहले पार्टी ने सात प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है जिनमें अमृतसर से अनिल जोशी, गुरदासपुर से डॉ दलजीत चीमा, पटियाला से एनके शर्मा, श्री आनंदपुर साहिब प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा, फतेहगढ़ साहिब बिक्रम जीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह और संगरूर से इकबाल सिंह झूंदा को टिकट दिया है।