'साढ़े चार साल में खूब माल उड़ाया, तुरंत कार्रवाई हो', दुष्यंत पर जांच को लेकर चाचा अभय चौटाला ने सरकार पर बनाया दबाव
इनेलो के प्रधान महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के चाचा अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने उनपर जांच करने के लिए कहा है कि शिकायत का इंतजार क्यों किया जा रहा है सरकार को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही रिपोर्ट को सार्वजनिक भी किया जाना चाहिए। अभय ने ये भी कहा कि जेजेपी के नेताओं ने साढ़े चार साल में खूब माल उड़ाया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला पर फिर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दिए बयान की अगर कोई शिकायत आती है तो पूर्व उपमुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाएंगे।
सवाल उठाते हुए अभय ने कहा कि शिकायत का इंतजार क्यों। शराब घोटाले और रजिस्ट्री घोटाले की जांच सरकार के पास है। रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए दोषियों के नाम उजागर करते हुए उन पर कार्रवाई की जाए। पार्टी मुख्यालय में सोमवार को मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में शामिल रही जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेताओं ने साढ़े चार साल में खूब माल उड़ाया है।
आज गठबंधन टूटने के बाद यह लोग एक-दूसरे पर भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे 19 घोटाले हैं, जिनकी शिकायत उन्होंने खुद सरकार को की थी, लेकिन न घोटालों की सही से जांच हुई और न दोषियों पर कोई कार्रवाई हुई। शराब घोटाले और रजिस्ट्री घोटाले का मामला कई बार विधानसभा में उठाने के बावजूद रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला की बढ़ी मुश्किलें, खुद के विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
अभय चौटाला ने जजपा से कई नेताओं के इस्तीफे पर कहा कि पांच साल पहले कहा था कि जजपा का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। आज उसका नाम कोई नहीं ले रहा। भाजपा और जजपा ने किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया, अब किसान उनके नेताओं को गांव में घुसने नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि आप नेता सुशील गुप्ता पांच साल राज्यसभा के सदस्य रहे, लेकिन उन्होंने एक भी दिन किसान की बात नहीं की। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के पास ऐसी कौन सी वाशिंग मशीन है कि उसमें धुलकर सारे दागी लोग पाक साफ होकर निकल रहे हैं।
दुष्यंत का नाम लिए बगैर मनोहर बोले
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुष्यंत चौटाला का नाम लिए बगैर कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई जरूर होगी और निर्दोष को घबराने की जरूरत नहीं है। जब कोई आरोप लगाता है तो हम पहले आरोप लगाने वाले की तसल्ली करते हैं और फिर जिस पर आरोप लगाया जाता है, उसकी भी जांच कराते हैं। दोषी को बख्शते नहीं और निर्दोष को कुछ होता नहीं है।
सीएम नायब सैनी की टिप्पणी पर गर्मायी राजनीति
नायब सिंह सैनी ने एक दिन पहले कहा था कि अगर कोई शिकायत आती है तो दुष्यंत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत पर उन्हीं के पार्टी के नेताओं ने विधानसभा में आरोप लगाए थे। यह गंभीर मामला है। अगर विधायकों की तरफ से कोई शिकायत आती है तो वह जांच करवाएंगे। सैनी की इस टिप्पणी के बाद से ही राजनीति गर्माई हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।