'शंभू बॉर्डर खोलें', पंजाब के उद्योगपतियों ने भगवंत मान से की मांग; मुख्यमंत्री ने क्या दिया जवाब?
पंजाब के उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) खोलने की मांग की है। किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के कारण बंद इस बॉर्डर से व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। उद्योगपतियों का कहना है कि इससे उद्योग और व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे।

जागरण टीम, चंडीगढ़/जालंधर। विधानसभा में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) खोलने का मुद्दा उठाने के बाद शाम को जालंधर के उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के समक्ष यह मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई बैठक में उद्योगपतियों ने शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से उद्योग व व्यापार पर होने वाले असर का मुद्दा उठाया। इस दौरान उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा।
किसान आंदोलन की वजह से बंद है यातायात
उद्योगपतियों ने कहा कि पंजाब भौगोलिक रूप से जमीनी सीमाओं से जुड़ा राज्य है और किसान आंदोलन के कारण शंभू बॉर्डर पर यातायात ठप्प होने से व्यापारिक गतिविधियां बहुत प्रभावित हो रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इस मार्ग से यातायात खोलने के लिए मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की ताकि व्यापार सुचारू रूप से चल सके।
सीएम ने कहा- हितों की रक्षा करेंगे
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों को पेश आ रही सभी समस्याओं का समाधान करके उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में उद्योग और व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगों की सुविधा के लिए पहले ही कई पहल की हैं। उन्होंने कहा कि वह उद्योगपतियों को पेश आने वाले सभी मसलों को केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे ताकि व्यापार करने में कोई परेशानी न हो।
सरकार प्रोत्साहन देने के लिए मदद करेगी- सीएम मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि कंपनियां अपने कारोबार के विस्तार के लिए राज्य में उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, बिजली, कुशल मानव संसाधन और बेहतरीन औद्योगिक और कार्य संस्कृति वाले अनुकूल माहौल का अधिक से अधिक लाभ उठा रही हैं।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए उनकी मदद करेगी।
शिष्टमंडल में फोकल प्वाइंट एसोसिएशन जालंधर के प्रधान गुरशरण सिंह, उद्योगपति शरद अग्रवाल, तुषार जैन, नरेंदर सग्गू, एसपीएस राजू और अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर पंजाब हैरिटेज एवं प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली एवं अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- आंबेडकर व भगत सिंह की फोटो हटाने पर सियासत, पंजाब विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पास; AAP ने कांग्रेस को भी दिया झटका
यह भी पढ़ें- 'पंजाब भिखारी नहीं है', विधानसभा में जमकर गरजे CM भगवंत मान; कहा- नफरत करती है बीजेपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।