Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAD नेता बिक्रम मजीठिया का गंभीर आरोप, कहा- CM मान ने किसानों को दी धमकी; हिरासत में लिए लोगों को लेकर भी बोले

    पंजाब (Punjab News) के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पर किसानों को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसान नेता सोमवार को सीएम के बुलावे पर पंजाब भवन पहुंचे थे लेकिन सीएम ने उन्हें धमकी दी। मजीठिया ने मांग की है कि सीएम किसानों से माफी मांगे और हिरासत में लिए गए किसान नेताओं को रिहा करें।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 04 Mar 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    बिक्रम सिंह मजीठिया ने सीएम मान पर गंभीर आरोप लगाया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान नेताओं का अपमान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मान पर लगाया धमकी देने का आरोप

    मजीठिया ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री के बुलावे पर ही किसान नेता पंजाब भवन पहुंचे हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें धमकी दी। मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसानों से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि किसान संगठन लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहे थे।

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में धरने से पहले किसानों पर ताबड़तोड़ एक्शन, हिरासत में कई किसान नेता; कल CM मान के साथ हुई थी मीटिंग

    फेसबुक पर लाइव होकर मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) इसलिए गुस्से में आ गए क्योंकि किसान नेता उनसे उनके द्वारा किए गए वादों का जवाब मांग रहे थे।

    चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का लगाया आरोप

    उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भगवंत मान वादा करते थे कि उनकी सरकार आई तो किसी भी किसान या खेतिहर मजदूर को आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

    आप ने वादा किया था कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी, सरकार अपने दम पर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेगी और तो और, अगर केंद्र सरकार एमएसपी नहीं देगी तब भी पंजाब सरकार सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी।

    आप सरकार ने इन वादों को पूरा नहीं किया। अब जब किसान उनसे जवाब मांग रहे हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें धमका रहे है। मजीठिया ने मांग की कि मुख्यमंत्री किसानों से माफी मांगे और हिरासत में लिए गए किसान नेताओं को तुरंत रिहा करें।

    किसान नेताओं के घरों पर पुलिस की दबिश

    बता दें कि सोमवार को किसान नेताओं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के बाद से किसानों ने पांच मार्च से चंडीगढ़ (Farmers Protest) में धरने पर बैठने का एलान कर दिया।

    वहीं, चंडीगढ़ (Chandigarh Farmers Protest) में धरने के लिए रवाना होने से पहले पंजाब में कई जिलों पर पुलिस ने किसानों के घर पर दबिश दी है और अब तक कई किसान हिरासत में लिए जा चुके हैं। जिसके बाद से अब अकाली नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सरकार पर हमला बोला है।

    यह भी पढ़ें- मोहाली से फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर करता था ठगी; ऐसे खुली पोल