मोहाली से फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर करता था ठगी; ऐसे खुली पोल
खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाले राजस्थान के एक विकलांग व्यक्ति को झूठे नौकरी के वादे के साथ लोगों को धोखा देने के आरोप में सोमवार को पंजाब के मोहाली में गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध की पहचान हनुमानगढ़ के पवन कुमार के रूप में हुई उसे एक होटल से गिरफ्तार किया गया जहां वह कुछ लोगों से मिलने पहुंचा था।

जागरण संवाददाता, मोहाली। पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान राजस्थान के पवन कुमार के रूप में हुई है, जो नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी कार पर भारत सरकार लिखवाया हुआ था।
आरोपी कुछ मिलने वालों के जरिए लोगों को नौकरी का झांसा देता था। यह खुद को आईएएस अधिकारी बताता था फिर यह पीड़ितों को मिलने के लिए मोहाली बुलाता था। जहां पर यह लोगों के साथ नौकरी लगवाने की डील करता था।
कई जाली दस्तावेज बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी से नकली आईडी कार्ड और कई सरकारी विभागों के जाली दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है।
सामने आया है कि उसने कुछ लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोहाली बुलाया था। बातचीत के दौरान उनमें किसी बात को लेकर बहस हो गई। इससे होटल स्टाफ को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दे दी।
राजस्थान का रहने वाला है आरोपी
- थाने में पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी की गाड़ी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरोपी दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह लोगों को कहता है कि दिव्यांग कोटे से आईएएस अधिकारी बना है।
- वह मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है, जबकि जबकि खुद को पंजाब में तैनात भारत सरकार का अधिकारी बताता है।
यह भी पढ़ें: मोहाली में छात्र की किडनैपिंग कर गन प्वाइंट पर कुकर्म, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा; फिर गुप्तांग पर लगाया करंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।