Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में छात्र की किडनैपिंग कर गन प्वाइंट पर कुकर्म, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा; फिर गुप्तांग पर लगाया करंट

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 12:44 PM (IST)

    पंजाब (Punjab Crime) विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ मोहाली (Mohali Crime) में हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। छात्र का अपहरण कर उसके साथ गन प्वाइंट पर कुकर्म किया गया। प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया और फिर करंट लगाया गया। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और फिर ब्लैकमेल करने लगे। हैवानियत के बाद पीड़ित ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

    Hero Image
    मोहाली में हिमाचल के छात्र के साथ हैवानियत का मामला। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र का गन पाइंट पर अपहरण करने, कुकर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज हुआ है।

    पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-88 के कार डीलर समेत दो के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। छात्र मूल रूप से शिमला का रहने वाला है। पीड़ित बीमा एजेंट है और गाड़ियों के वीआईपी नंबर दिलाने का काम करता है।

    प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट

    पीयू के छात्र ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी को वह अपने फ्लैट पर था। इसी दौरान सरपंच हरजीत सिंह बैदवान उर्फ प्रीत निवासी गांव रामनगर (राजपुरा) और उसके दोस्त करम देव सिंह उर्फ सिमरजीत सिंह उस पर उनके कार्यालय में काम करने का दबाव बनाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- इंसानों की तो बात छोड़िए... हैवान ने भैंस के साथ किया कुकर्म, CCTV में कैद हुई आरोपी की तस्वीर

    इसके साथ ही आरटीओ के माध्यम से वीआईपी नंबर 0009 बुक करने के लिए धमकाने लगे। छात्र की ओर से जारी वीडियो में बताया है कि उसके गुप्तांग पर करंट लगाया और गुदा में छड़ी भी डाली गई।

    आत्महत्या करने पहुंच गया था पीड़ित

    इस सारे घटनाक्रम का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया। वीडियो बनाने के बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे और मोबाइल से ऑनलाइन 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर भी कर लिए गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित की एसयूवी गाड़ी भी अपने नाम करवा ली, जिसका वीडियो भी बना लिया गया।

    ऐसी परिस्थितियों में पीड़ित आत्महत्या करने के लिए पिंजौर पहुंचा, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया। इसके बाद छात्र ने वीडियो जारी कर घटना की जानकारी पुलिस और अपने रिश्तेदारों को दी।

    इस संबंध में छोटा शिमला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की। मामला खरड़ से जुड़ा होने के कारण इसे सिटी थाना खरड़ पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। अब इस मामले में पुलिस ने सरपंच हरजीत सिंह व उसके दोस्त के खिलाफ बंधक बनाने, कुकर्म, ब्लैकमेल, जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के आरोप में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी केस दर्ज होने के बाद से फरार हैं।

    आरोप वीडियो बना ब्लैकमेल किया, मांगे चार लाख

    बता दें कि दोनों आरोपी छात्र को सेक्टर-88 प्रीत कार पाइंट में ले गए। यहां पहले आरोपियों ने उसका बैग, कैश, दस्तावेज और बीमे से जुड़ी फाइलों को अपने कब्जे में ले लिया फिर उसको स्कार्पियो में किडनैप किया। किडनैप करने की फुटेज सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। पीड़ित ने बताया कि जब उसे कार में डाला गया, तो आरोपियों ने कार में पर्दे लगाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

    स्टूडेंट ने बताया कि वह 19 जनवरी को आत्महत्या करने के लिए पिंजौर गया था। यहां रोते हुए उसने आपबीती का एक वीडियो बनाया, जो दोस्तों व रिश्तेदारों को भेज दिया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे आत्महत्या करते देखा तो बचा लिया।

    इसी दौरान वह बेहोश गया। इसके बाद उसे 21 जनवरी को होश आया तो वह शिमला पुलिस की हिरासत में था। उसका शिमला के अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज किए गए।

    यह भी पढ़ें- गोविंदपुरी में 6 साल के मासूम के साथ पड़ोसी ने किया कुकर्म, बच्चे का पहले हुआ था अपहरण; लोगों का फूटा गुस्सा