Chandigarh School Closed: पांचवी तक के स्कूल तीन दिन तक रहेंगे बंद, कड़ाके की ठंड को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी किए आदेश
Online Classes शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों को पांचवीं तक की कक्षाओं की तीन दिन तक नहीं चलेंगी। वहीं छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रशासन फिजिकल कक्षाएं करा सकता है। दूसरी ओर ऑफलाइन क्लास कराने के लिए यूटी चंडीगढ़ को स्कूल सुबह 930- 400 बजे तक ही खोलने के आदेश मिले हैं।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों के बच्चों को राहत दी है। अगले तीन दिन तक पांचवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।
आदेश के अनुसार बच्चों को इस ठंड के मौसम में जोखिम से बचाने के लिए 23, 24 और 24 जनवरी को यूटी चंडीगढ़ के सभी सरकारी और निजि स्कूलों में कक्षा पांचवीं तक फिजिकल मोड में कक्षाएं नहीं होंगी। साथ ही अगर स्कूल चाहे तो ऑनलाइन क्लास आयोजित करवा सकते हैं।
छठी से ऊपर के स्कूलों की होंगी ऑफलाइन कक्षाएं
वहीं छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रशासन फिजिकल कक्षाएं करा सकता है। इसके लिए उचित सावधानी बरतने की भी सलाह दी है, ताकि किसी भी बच्चे को स्कूल में या स्कूल आने-जाने के दौरान ठंडे मौसम के संपर्क में न आना पड़े।
समय में भी हुआ बदलाव
दूसरी ओर ऑफलाइन क्लास कराने के लिए यूटी चंडीगढ़ को स्कूल सुबह 9:30- 4:00 बजे तक ही खोलने के आदेश मिले हैं। इससे सुबह और शाम पड़ने वाली ठंड से बच्चों को राहत मिलेगी। वहीं स्कूल अपने कर्मचारियों के लिए समय को तदनुसार नियंत्रित कर सकते हैं और सभी संबंधितों को सूचित करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।