Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh School Closed: पांचवी तक के स्‍कूल तीन दिन तक रहेंगे बंद, कड़ाके की ठंड को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी किए आदेश

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 05:05 PM (IST)

    Online Classes शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन ने स्‍कूलों को पांचवीं तक की कक्षाओं की तीन दिन तक नहीं चलेंगी। वहीं छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए मौसम की स्थिति को देखते हुए स्‍कूल प्रशासन फिजिकल कक्षाएं करा सकता है। दूसरी ओर ऑफलाइन क्‍लास कराने के लिए यूटी चंडीगढ़ को स्कूल सुबह 930- 400 बजे तक ही खोलने के आदेश मिले हैं।

    Hero Image
    कड़ाके की ठंड को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी किए आदेश (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्‍क, चंडीगढ़। पंजाब में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्‍कूलों के बच्‍चों को राहत दी है। अगले तीन दिन तक पांचवीं तक के स्‍कूल बंद रहेंगे। 

    आदेश के अनुसार बच्चों को इस ठंड के मौसम में जोखिम से बचाने के लिए 23, 24 और 24 जनवरी को यूटी चंडीगढ़ के सभी सरकारी और निजि स्‍कूलों में कक्षा पांचवीं तक फिजिकल मोड में कक्षाएं नहीं होंगी। साथ ही अगर स्‍कूल चाहे तो ऑनलाइन क्‍लास आयोजित करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठी से ऊपर के स्‍कूलों की होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

    वहीं छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए मौसम की स्थिति को देखते हुए स्‍कूल प्रशासन फिजिकल कक्षाएं करा सकता है। इसके लिए उचित सावधानी बरतने की भी सलाह दी है, ताकि किसी भी बच्चे को स्कूल में या स्कूल आने-जाने के दौरान ठंडे मौसम के संपर्क में न आना पड़े।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: दिव्य स्वरूप में विराजमान हुए रामलला, ट्राइसिटी में गूंजा सिर्फ राम नाम; मंदिरों में हुआ सुंदरकांड पाठ और भजन-कीर्तन

    समय में भी हुआ बदलाव

    दूसरी ओर ऑफलाइन क्‍लास कराने के लिए यूटी चंडीगढ़ को स्कूल सुबह 9:30- 4:00 बजे तक ही खोलने के आदेश मिले हैं। इससे सुबह और शाम पड़ने वाली ठंड से बच्चों को राहत मिलेगी। वहीं स्कूल अपने कर्मचारियों के लिए समय को तदनुसार नियंत्रित कर सकते हैं और सभी संबंधितों को सूचित करना होगा।

    यह भी पढ़ें: चहुंओर राम ही राम: पंजाब ने किया रामलाल का भव्य स्वागत, 1500 से ज्यादा LED पर हुआ लाइव प्रसारण; 3,400 क्विंटल लड्डूओं का बटेगा प्रसाद