Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चहुंओर राम ही राम: पंजाब ने किया रामलाल का भव्य स्वागत, 1500 से ज्यादा LED पर हुआ लाइव प्रसारण; 3,400 क्विंटल लड्डूओं का बटेगा प्रसाद

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 01:13 PM (IST)

    Ram Mandir Inaugration श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी तो नव्य और भव्य हो ही गई है पंजाब में भी इसको लेकर उल्लास चरम पर है। इस अवसर पर राज्य के 3400 से अधिक मंदिरों में जहां विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए 1500 से अधिक एलईडी व एलसीडी स्क्रीन लगा दी गई हैं

    Hero Image
    रामलला के स्वागत के लिए पंजाब भी तैयार

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Ram Mandir Inaugration: देश के कोने-कोने में आज राम मंदिर की धूम मची हुई है। अयोध्या में बनकर तैयार राम मंदिर में रामलला ठाट से विराजे हैं। 

    भगवान राम के स्वागत के लिए पंजाब में भी पूरी तैयारियां की गई। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी तो नव्य और भव्य हो ही गई है, पंजाब में भी इसको लेकर उल्लास चरम पर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के 3,400 मंदिरों में होंगे विविध कार्यक्रम

    न सिर्फ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल सज गए हैं, बल्कि रामभक्तों के घर भी रोशनियों से जगमगा रहे हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस पल को स्मरणीय बनाने में जुटा हुआ है। 

    इस अवसर पर राज्य के 3,400 से अधिक मंदिरों में जहां विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए 1,500 से अधिक एलईडी व एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है।

    प्रसाद के रूप में वितरित होंगे 3,500 क्विंटल लड्डू

    प्रसाद के रूप में 3,500 क्विंटल से अधिक लड्डूओं का वितरण होगा और 2,500 से अधिक भंडारे भी लगेंगे। जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीये जलाए जाएंगे।

    वहीं, मुक्तसर साहिब में अयोध्या से श्रीराम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए जिले के मंदिरों में बड़ी स्क्रीन लगा गई हैं, जिस पर लाइव प्रसारण हुआ। वहीं कार्यक्रम समाप्ति के बाद मंदिरों में भजनों का गायन करने के लिए साउंड सिस्टम भी फिट कर दिया गया है।

    फूल मालाओं व लाइटिंग से सजाए गए मुक्तसर के मंदिर

    मंदिरों को फूल मालाओं व लाइटिंग से सजाया गया है। मुक्तसर के बड़े मंदिरों में भक्तों के लिए सुबह चाय पकौड़ों के लंगर चल रहे हैं। बता दें कि जिले में 100 से अधिक मंदिरों में लाइव प्रसारण दिखाया गया है।

    मंदिरों में भक्तों का आना शुरू हो चुका है। वहीं जलालाबाद रोड पर श्रीराम भरत मिलाप समारोह की तैयारियां भी चल रही हैं। स्टेज लग चुकी है। रात साढ़े आठ बजे समारोह शुरू किया जाएगा। बरीवाला में अनाज मंडी में पंडाल लगाकर खुले में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें- अद्भुत कलाकारी: मुस्लिम कलाकर ने सोने की अंगूठी पर बनाया राम मंदिर, देखने वाले भी रह गए हैरान; जानें गोल्ड रिंग की कीमत?

    मां चिंतपूर्णी मंदिर में 24 घंटे हो रहा रामचरितमानस का पाठ

    अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जालंधर के मंदिरों में पूरी तैयारियां की जा चुकी है। सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख तो गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस वन में 31 हजार दीये प्रज्वलित करके दीप माला की जाएगी।

    इसके अलावा शहर के सभी मंदिरों में 22 जनवरी को संकीर्तन होगा तथा भंडारे लगाए जाएंगे। बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाने को लेकर भी कई संस्थानों की तरफ से इंतजाम किए गए हैं। मां चिंतपूर्णी मंदिर में हीरां गेट में 24 घंटे चलने वाले श्री रामचरितमानस के पाठ का उच्चारण जारी है। जिसका समापन दोपहर 12 बजे किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- लव-कुश की जन्मभूमि में गूंजेगा राम-नाम, वाल्मीकि आश्रम में उत्‍सव का माहौल; इन स्‍पेशल कार्यक्रमों से भक्तिमय होगा अमृतसर