पंजाब में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, बढ़ती ठंड को देखते हुए मान सरकार का फैसला, अब 7 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
पंजाब (Punjab News) में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। सभी सरकारी मान्यता प्राप्त गैर-मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल अब 7 जनवरी 2025 को खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। बता दें कि निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों में बढ़ोतरी कर दी है। सरकारी मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल अब सात जनवरी को खुलेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की ओर से इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक पर इसकी जानकारी दी गई। निर्देशों को न मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले एक जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए थे। हालांकि, बढ़ती ठंड को देखते हुए अब सात जनवरी को स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।
गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने भी की थी मांग
बता दें कि गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने भी ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार से छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से कड़ाके की ठंड पड रही है। ठंडी हवाएं चलने से लोग कंपकंपा रहे हैं और बच्चे बीमारियों की चपेट में भी आ रहे है।
यह भी पढ़ें- Delhi government schools: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश शुरू, जानिए कब तक रहेंगे बंद
यहां तक कि धुंध का असर भी बाहरी क्षेत्र में देखने को मिलता है। यूनियन के जिला संरक्षक भगवंत भठेजा ने कहा कि सोशल मीडिया पर पंजाब के सरकारी स्कूलों मे छुट्टियां बढ़ाने संबंधी अलग-अलग तरह की अफवाहें चल रही हैं।
उन्होंने शिक्षा विभाग व सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मौसम को देखते हुए फैसला तो लिया जाता है, लेकिन स्कूल खुलने के बाद लेता है या फिर देरी से इस बाबत एलान किया जाता है, जिस कारण दूर-दराज ड्यूटी पर जाने वाले अध्यापकों को परेशान होना पड़ता है।
7 जनवरी तक आंगनवाड़ी केंद्रों में भी रहेंगी छुट्टियां
पंजाब सरकार ने सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल के बच्चों के लिए छुट्टियों को 7 जनवरी, 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के कठोर मौसम के कारण छोटे बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्रों में आना मुश्किल हो जाता है।
इसे देखते हुए पंजाब सरकार आंगनवाड़ी सेंटरों में तीन से छह वर्ष के बच्चों को सात जनवरी 2025 तक छुट्टियां की हैं। आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को छुटियों के दौरान घर पर राशन दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।