Delhi government schools: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश शुरू, जानिए कब तक रहेंगे बंद
Delhi government schools Winter break दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है। नर्सरी से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए एक से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए सुधारात्मक कक्षाएं चलेंगी जबकि 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्री-बोर्ड और मुख्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। पढ़ें बाकी का अपडेट।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी स्कूलों में आज से शीतकालीन अवकाश शुरु हो गया। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए एक से 15 जनवरी तक स्कूलों में ये अवकाश रहेगा।
हालांकि, विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आए शिक्षा के अंतर को पाटने के लिए नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों के लिए सुधारात्मक कक्षाएं संचालित की जाएंगी ताकि वो अपने विषयों में बेहतर समझ विकसित कर सकें।
वहीं, 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को इस दौरान प्री-बोर्ड व मुख्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। निदेशालय ने कहा कि इन कक्षाओं में सभी विद्यार्थियों के लिए उपस्थिति अनिवार्य है और उन्हें अपनी शीतकालीन स्कूल यूनिफार्म में कक्षाओं में उपस्थित होना होगा।
ये कक्षाएं सुबह और शाम दोनों पालियों में संचालित होने वाली कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए होंगी। एक दिन में चार सुधारात्मक कक्षाएं होंगी। एक कक्षा कुल एक घंटे की होगी और दो कक्षाओं के बाद 20 मिनट का ब्रेक होगा।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।