Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ कोर्ट के बाहर पहले बजी तालियां, फिर जमकर चले पत्थर और गोली

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 03:01 PM (IST)

    सीबीआइ कोर्ट के फैसले के दौरान डेरा प्रेमियों में बेचैनी बनी हुई हुई थी। कोर्ट के बाहर कई तरह की अफवाहें उड़ रही थी।

    सीबीआइ कोर्ट के बाहर पहले बजी तालियां, फिर जमकर चले पत्थर और गोली

    चंडीगढ़, [डॉ. रविंद्र मलिक]। सीबीआइ कोर्ट के फैसले के दौरान शुक्रवार को करीब तीन बजे अफवाह उड़ी कि बाबा रहीम को बरी कर दिया गया है तो हवा में तालियों की गडग़ड़ाहट सुनने लगी। 15 मिनट ही गुजरे थे कि सीबीआइ कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी करार दे दिया तो तुरंत नजारा बदल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले ही पल डेरा प्रेमी हिंसा पर उतर आए। डेरा प्रेमियों ने फोर्स पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। सवा तीन बजे तक हैफेड चौक, सेक्टर-5 पर स्थिति नियंत्रण में थी।  लेकिन जैसे ही बाबा राम रहीम को कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने की सूचना समर्थकों को लगी तो वो ङ्क्षहसा पर उतर आए और उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। साढ़े तीन बजे तो कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स मूक दर्शक बनकर देखती रही।

    यह भी पढ़ें: इस चिट्ठी ने पहुंचाया राम रहीम को सलाखों को पीछे, जाने क्या लिखा था

    पुलिस और पैरामिलिट्री पीठ दिखाकर भागे

    हिंसा के दौरान कई बार पुलिस को स्पष्ट रूप से भागते देखा गया। दंगाइयों ने फोर्स को कई बार खदेड़ा। ऐसा एक घंटे के दौरान कम से कम 5 से 8 बार हुआ। कई पुलिसकर्मी तो सहकर्मियों को लताड़ लगाते दिखे कि क्यों पीठ दिखाकर भाग रहे हो। यही सब करना था तो फोर्स क्यों ज्वाइन की।

    बार-बार आदेश के बाद भी नहीं चलाई गोली

    जब डेरा प्रेमियों ने उत्पात मचाना शुरू किया तो पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद जब दंगाई पुलिस को बार-बार खदेडऩे लगे तो महिला पुलिस अधिकारी ने बार-बार कहा कि फायर, लेकिन फिर भी नहीं हुआ। करीब साढ़े पांच बजे तक जवानों की संख्या बढऩी शुरू हुई। पश्चिम बंगाल के  नंबर वाली गाडिय़ां दिखने लगी। सबमें चर्चा थी कि पहले क्यों फोर्स नहीं बुलाई गई। 

    यह भी पढ़ें: यौनशोषण मामले में डेरा प्रमुख दोषी करार, सजा पर फैसला 28 को