Haryana Roadways Jobs: रोडवेज में रिक्त पदों को भरने की तैयारी, मुख्यालय ने सभी डिपो से मांगा स्टाफ का ब्यौरा
हरियाणा रोडवेज में रिक्त पदों को भरने की तैयारी है। इसके लिए परिवहन मुख्यालय ने सभी रोडवेज डिपो से स्टाफ का पूरा ब्योरा तलब किया है। पक्की भर्ती होने ...और पढ़ें

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज में स्टाफ का संकट जल्द ही दूर होगा। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी है। इसके लिए परिवहन मुख्यालय ने सभी रोडवेज डिपो से स्टाफ का पूरा ब्योरा तलब किया है।
जिन पदों पर भर्ती होगी, उनमें सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, चीफ इंस्पेक्टर, स्टेशन सुपरवाइजर, सर्विस स्टेशन इंचार्ज, यार्ड मास्टर, फोरमैन, डीजल पंप क्लर्क, असिस्टेंट कैशियर, कैशियर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर कीपर, एसपीए, हेड मैकेनिक, टिकट वेरिफायर, हेड टायरमैन, हेड कारपेंटर, हेड पेंटर, मुख्य लोहार, हेड वेल्डर के पद शामिल हैं।
परिवहन विभाग भेज चुका है मांगपत्र
परिवहन विभाग में 6635 परिचालकों की जरूरत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।