Move to Jagran APP

नहीं मिली रेलवे को सिक्योरिटी क्लीयरेंस; 32 ट्रेनें रही रद, 59 और भी रही प्रभावित

अमृतसर हादसे के बाद आज भी 59 रेलगाड़ियां प्रभावित रही, जिसमें 32 रेलगाड़ियां रद, 10 को आंशिक रूप से रद व 17 को बदले रूट से चलाया गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 21 Oct 2018 04:07 PM (IST)Updated: Sun, 21 Oct 2018 05:50 PM (IST)
नहीं मिली रेलवे को सिक्योरिटी क्लीयरेंस; 32 ट्रेनें रही रद, 59 और भी रही प्रभावित
नहीं मिली रेलवे को सिक्योरिटी क्लीयरेंस; 32 ट्रेनें रही रद, 59 और भी रही प्रभावित

फिरोजपुर [प्रदीप कुमार सिंह]। अमृतसर रेल हादसे के बाद तीसरे दिन भी अमृतसर-जालंधर रेलवे सेक्शन रविवार को भी पूरी तरह से ठप रहा। पंजाब सरकार से रेलवे को सिक्योरिटी क्लीयरेंस के साथ रेलगाड़ियों के परिचालन की स्वीकृत न मिल पाने से रेलवे ने उक्त सेक्शन पर यात्रियों व रेलगाड़ियों के साथ ही स्टाफ की सुरक्षा को मद्​देनजर रखते हुए लगातार तीसरे दिन भी कोई रेलगाड़ी न चलाने का फैसला किया है। इसी फैसले के तहत रविवार को 59 रेलगाड़ियां प्रभावित रही, जिसमें 32 रेलगाड़ियां रद, 10 को आंशिक रूप से रद व 17 को बदले रूट से चलाया गया।

loksabha election banner

फिरोजपुर मंडल रेलवे के प्रवक्ता व एडीआरएम एनके वर्मा ने विजयादशमी के दिन रावण दहन के दौरान अमृतसर जिले के जोड़ावाला फाटक के नजदीक हुए रेल हादसे के बाद से उक्त सेक्शन पर सभी रेलगाड़ियों का परिचालन ठप है। रेलगाड़ियों के न चलने रेलवे को हो रहे नुकसान पर उन्होंने बताया कि तीन दिनों में यात्री रेलगाड़ियों के साथ ही मालगाड़ियों के न चलने रेलवे को कई करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है, नुकसान का ठीक-ठीक आंकलन अभी नहीं हो रहा है। रूट के शुरू होने के बाद ही इस पर कुछ स्पष्ट आंकड़ा सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार द्वारा सिक्योरिटी क्लीयरेंस व रेलगाड़ियों को चलाए जाने की स्वीकृत नहीं दी जाएगी तब तक यात्रियों, रेलगाड़ी व सुरक्षा कर्मियों के सुरक्षा के मद्​देनजर रेलगाड़ियों का परिचालन संभव नहीं हो पाएगा। एडीआरएम वर्मा ने बताया कि अमृतसर के पास एक गेटमैन के साथ कुछ शरारती तत्वों द्वारा र्दुव्यवहार किए जाने का समाचार है, रेलवे द्वारा घटना पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है, जैसे ही प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत मिलेगी रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 59 रेलगाड़ियां उक्त सेक्शन की प्रभावित रही।

रेलवे ट्रैक किनारे सुरक्षा दीवार खड़ी करने का प्रावधान नहीं

बाजारों, बस्तियों व रिहायशी हिस्सों के बीच से गुजरने वाली रेलवे लाइनों के किनारे बैरीकेटिंग या सुरक्षा दीवार खड़ी करने का रेलवे के पास कोई प्रावधान नहीं है, एहतियातन लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर रखने के लिए रेलवे द्वारा कुछ जगहों पर बैरीकेटिंग की जाती है, ताकि लोगों द्वारा ट्रैक को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाया जा सके।

रद रहने वाली ट्रेनें

  • 12241 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  • 74643 जालंधर-अमृतसर पैसेंजर
  • 74642 अमृतसर-जालंधर पैसेंजर
  • 74644 अमृतसर-जालंधर पैसेंजर
  • 54602 अमृतसर-होशियार पैसेंजर
  • 54603 होसियारपुर-लुधियाना पैसेंजर
  • 54604 लुधियाना-चुरू जंक्शन पैंसेजर
  • 54605 चुरू जंक्शन-लुधियाना पैसेंजर
  • 54606 लुधियाना-होशियारपुर पैसेंजर
  • 54601 होसियारपुर-अमृतसर पैसेंजर
  • 54615 अमृतसर-पठानकोट पैंसेजर
  • 54622 पठानकोट-जालंधर पैसेंजर
  • 54626 जालंधर-जैजोन पैसेंजर
  • 54625 जैजोन-जालंधर पैसेंजर
  • 54621 जालंधर-पठानकोट पैसेंजर
  • 54612 पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर
  • 54616 पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर
  • 74671 अमृतसर-पठानकोट पैसेंजर
  • 74674 पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर
  • 74673 अमृतसर-पठानकोट पैसेंजर
  • 74675 अमृतसर-पठानकोट पैसेंजर
  • 74672 पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर
  • 74676 पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर
  • 74655 अमृतसर-वेरका पैसेंजर
  • 74657 अमृतसर-वेरका पैसेंजर
  • 74656 वेरका-अमृतसर पैसेंजर
  • 74658 वेरका-अमृतसर पैसेंजर
  • 74686 अमृतसर-खेमकरण पैसेंजर
  • 74688 अमृतसर-खेमकरण पैसेंजर
  • 74685 खेमकरण-अमृतसर पैसेंजर
  • 74687 खेमकरण-अमृतसर पैसेंजर

बदले रूट से चलने वाली रेलगाड़ियां

  • 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 13006 अमृसतर-हवड़ा एक्सप्रेस
  • 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस
  • 12904 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस
  • 18508 अमृतसर-विशखापटनम एक्सप्रेस
  • 12925 बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12357 कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12715 ननदेड-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 18507 विशखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12459 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 14615 लखनऊ-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 11057 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस
  • 22429 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस
  • 19225 बठिंडा-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • 19226 जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस

आंशिक रूप से रद्​द की गई रेलगाड़ियां

  • 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12013 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 19613 इलाहाबाद-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस

बदले समय से चलने वाली रेलगाड़ियां

  • 15212 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
  • 19614 अमृतसर-इलाहाबाद एक्सप्रेस
  • 12014 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस
  • 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.