Punjab News: कल मोहाली से चंडीगढ़ की ओर कूच करेगा कौमी इंसाफ मोर्चा, CM मान के आवास का घेराव करने का ऐलान
कौमी इंसाफ मोर्चा पंजाब सरकार के लिए नई मुसीबत खड़ी करने वाला है। मोर्चे के नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। मोर्चे के नेताओं ने कहा है कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मोहाली से चंडीगढ़ की ओर कूच करेंगे। इसी के साथ कौमी इंसाफ मोर्चा ने 15 अगस्त के दिन भी प्रदर्शन करने की बात कही है।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। बंदी सिखों की रिहाई की मांग का मुद्दा एक बार फिर से गरमाने लगा है। कौमी इंसाफ मोर्चा रविवार को मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेगा। बंदी सिंखों की रिहाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में संत समाज के लोग भी इकट्ठा हो रहे हैं। पिछले 7 महीनों से मोहाली-चंडीगढ़ बैरियर पर बंदी सिखों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है और यहां पक्का मोर्चा लगा हुआ है।
मोर्चा जहां बंदी सिखों की रिहाई की मांग कर रहा है वहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामलों के दोषियों को सजा दिलवाना चाहता है। मोर्चे की ओर से घोषणा की गई है कि रविवार को बड़ी संख्या में संत समाज और सिख संगठनों के लोग मोहाली से मुख्यमंत्री निवास चंडीगढ़ की ओर कूच करेंगे।
'संत समाज के लोग मुख्यमंत्री के निवास पर जाएंगे'
मोर्चा के संयोजक पाल सिंह फ्रांस ने कहा कि कौमी इंसाफ मोर्चे से पंजाब सरकार ने जो वादे किए थे उनसे वे मुकर रहे हैं जिसको लेकर 13 अगस्त को संत समाज मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ निवास पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बंदी सिखों को रिहा नहीं कर रही है जिससे लोगों में गुस्सा है।
हजारों लोगों के शामिल होने की सूचना
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 15 अगस्त को केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसको लेकर रूट चार्ट बनाया जा रहा है। जिसमें पंजाब के हजारों लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। मोर्चे के नेता गुरचरण सिंह ने कहा कि 10 अगस्त को जगतार सिंह हवारा को मोहाली कोर्ट में फिजिकली पेश करना था लेकिन उन्हें पेश नहीं किया गया और जेल में ही बंद रखा गया। ऐसे में सरकार ही कानूनों की पालन नहीं कर रही है।
हाई कोर्ट ने सरकार को लगाई थी फटकार
उधर, कौमी इंसाफ मोर्च के चंडीगढ़-मोहाली पर लगे पक्के मोर्च के कारण रास्ता बंद होने से हाई कोर्ट भी नाराज है। दो अगस्त को मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। हाई कोर्ट राज्य सरकार से रास्ता खुलवाने के लिए कई बार कह चुका है। लेकिन सरकार की दलील है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पास होने के कारण आंदोलन को छेड़ा नहीं जा रहा है। हाई कोर्ट ने अब पंजाब सरकार को आखिरी मौका दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।