फिर विवादों में कनाडाई रैपर शुभ, लंदन में उड़ाया इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक; कॉन्सर्ट के दौरान लहराई हुडी
Canadian Punjabi Rapper Shubh in Controversy खालिस्तान समर्थक और कनाडाई पंजाबी रैपर शुभ लंदन में अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक बार फिर विवादों में नजर आए। इस बार उन्होंने अपने शो में एक हुडी का प्रमोशन किया। इस हुडी में पंजाब का मैप बना नजर आया। इसमें

जागरण डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Shubh Concert in London: खालिस्तान समर्थक और कनाडाई पंजाबी रैपर शुभ (Canadian Punjabi Rapper Shubh) लंदन में अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक बार फिर विवादों में नजर आए। इस बार उन्होंने अपने शो में एक हुडी का प्रमोशन किया। इस हुडी में पंजाब का मैप बना नजर आया। इसमें शुभ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत और बेअंत सिंह का महिमामंडन किया है। भारत के मानचित्र के अपमान करने के बाद कई लोगों ने उसका सपोर्ट भी किया था। शुभ ने इस घटना को लेकर सफाई भी दी है।
फैन ने थमाई थी शुभ को हुडी
बता दें कि कॉन्सर्ट के दौरान शुभ के एक फैन ने एक हुडी दी थी, जिसे वह सबके सामने लहरा रहा थे। यही नहीं, इसके बाद सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शुभ ने स्टोरी डालते हुए कहा कि मैं कुछ भी कर लूं, लोगों को मेरे खिलाफ बोलने के लिए कुछ न कुछ मिल ही जाएगा। शुभ ने बताया कि इसके पहले लंदन में जो उनका शो हुआ था उसमें लोगों ने उन पर कपड़े, फोन और ज्वैलरी फेंकी थी।
कहा- नफरत फैलाना बंद करें
मैं वहां शो करने गया था, न कि ये देखने की मेरे फैंस मेरे ऊपर क्या फेंक रहे हैं। हमारी टीम ने हमारे दर्शकों के लिए काफी मेहनत की है। शुभ ने आगे कहा कि प्लीज नफरत फैलाना बंद कर दीजिए।
शुभ पर भड़की कंगना रनोट
इस घटना के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट शुभ के ऊपर भड़क गई। उन्होंने कहा कि ये कोई बहादुरी नहीं है, बल्कि ये एक शर्मनाक कृत्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।