Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gobind Sagar Lake Accident: हिमाचल में डूबे पंजाब के 7 युवकों की जाने से पहले की तस्वीर आई सामने, गांव में हाहाकार

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 07:31 AM (IST)

    दोपहर साढ़े 3 बजे एक युवक ने झील के पानी में नहाने की इच्छा जताई। नहाने के दौरान पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए छह अन्य युवक आगे आए। हाथ छूटने से वे भी पानी में गिर गए और डूब गए

    Hero Image
    डूबने वाले युवकों की जाने से पहले की तस्वीर। एक को छोड़कर बाकी सभी 16 से 18 उम्र के थे।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। दो सगे भाइयों सहित 7 युवकों की हिमाचल प्रदेश स्थित गोबिंद सागर झील में डूबने से मौत से बनूड़ के वार्ड नंबर-11 की मीरा शाह कालोनी में मातम पसर गया है। यहीं के 11 युवक बाइक पर हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर के दर्शन करने निकले थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। स्वजनों की हालत खराब हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोबिंद झील में डूबने वाले युवकों की पहचान रमन (19) व लाभ (17), दोनों सगे भाई के अलावा शिव कुमार, पवन कुमार (33), अरुण (15), लखवीर कुमार (16) व विशाल कुमार (16) के रूप में हुई है। उनके साथ कृष्ण कुमार, सोनू, होरी व रमन थे। वे सभी हमीरपुर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। वार्ड नंबर -11 के काउंसलर भजन लाल ने बताया कि मृतक युवकों के शव गोताखोरों ने गोबिंद झील से ढूंढ लिए हैं। उनके शवों को लाने की तैयारी की जा रही है।

    युवकों की मौत पर बनूड़ की मीरा शाह कालोनी में बिलखते हुए उनके स्वजन। 

    ये सभी युवक श्री माता नयना देवी के मंदिर में माथा टेकने बाद बाबा बालक नाथ जा रहे थे। जब वे थाना बंगाणा के केलका स्थित बाबा गरीब दास के मंदिर के पास पहुंचे तो दोपहर के साढ़े 3 बज गए थे। उनमें एक ने पानी में नहाने की इच्छा जताई। जब वह झील में नहाने लगा तो पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण डूबने लगा। उसने शोर मचाया तो वहां खड़े 6 अन्य युवक उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए।

    जब बाकी 6 युवक डूब रहे दोस्त को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो एकका हाथ छूट गया और सभी युवक गहने पानी में गिरकर डूब गए। इससे पहले कि कोई मदद मिलती सभी की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बारे में जब हिमाचल पुलिस को पता चला तो उन्होंने मौके पर गोताखोरों को बुलाकर शवों की तलाश शुरु की। शाम तक सभी के शव ढूंढ़कर अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें - पंजाब के 7 युवकों की हिमाचल स्थित गोबिंद सागर झील में डूबने से मौत, एक को बचाने बाकी 6 भी पानी में कूदे