Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:44 PM (IST)
अकाल तख्त साहिब के हुक्मनामे के बाद शिरोमणि अकाली दल में फूट पड़ गई है। मनप्रीत सिंह अयाली द्वारा पार्टी से अलग राह चुनने पर सुखबीर बादल के करीबियों ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बंटी रोमाणा ने अयाली पर भगवंत मान से मिलीभगत का आरोप लगाया जिसके जवाब में अयाली ने रोमाणा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अकाल तख्त साहिब की फसील से जारी हुए हुक्मनामे के बाद दो धड़ों में बंटे शिरोमणि अकाली दल के नेता एक-दूसरे के विरुद्ध उतर आए हैं।
लैंड पूलिंग को लेकर विधानसभा में शिरोमणि अकाली दल के नेता मनप्रीत सिंह अयाली ने अब अपनी पार्टी लीडरशिप से राह अलग कर ली और वह श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से बनाई गई पांच-सदस्यीय कमेटी को लीड कर रहे हैं जिस कारण पार्टी के कई नेता विशेष रूप से सुखबीर बादल के करीबियों ने अयाली को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लुधियाना में एक बड़े बिल्डर के रूप में अपने आपको स्थापित करने वाले मनप्रीत सिंह अयाली पर उनके अपने साथ रहे परमबंस सिंह बंटी रोमाणा, जो इन दिनों सुखबीर बादल के करीबी नेताओं से एक हैं, ने पिछले दो दिनों से लगातार अयाली को निशाने पर लिया हुआ है।
उन्होंने अयाली पर आरोप लगाया कि वह आप सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले हुए हैं इसलिए सरकार ने उनकी जमीन को छोड़कर अन्य जमीनों को लैंड पूलिंग में ले लिया है जिसका जवाब देते हुए अयाली ने एक वीडियो जारी करके कहा कि जो जमीन छोड़ी गई है, वह उनकी नहीं है बल्कि उनकी तो 150 एकड़ से ज्यादा जमीन लैंड पूलिंग में आई हुई है।
कई वर्ष पहले ही उन्होंने अपनी जमीन पर कालोनी बनाने के लिए पिछली कांग्रेस सरकार के समय में ही लाइसेंस लिया हुआ है। उन्होंने बंटी रोमाणा पर झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि पांच सदस्यीय कमेटी, जिसे श्री अकाल तख्त साहिब ने गठित किया है, ने अपनी भर्ती पूरी कर ली है और शीघ्र ही शिरोमणि अकाली दल को नया प्रधान मिल जाएगा।
बंटी रोमाणा ने मनप्रीत अयाली के इन आरोपों का आज फिर से जवाब देते हुए कहा कि अयाली अपनी अवैध कालोनी छिपाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने अयाली को चुनौती देते हुए कहा कि वह लुधियाना में अनंता एन्कलेव के 2018 से पहले मौजूद साबित करने के लिए रजिस्ट्री या बिजली का बिल दिखा दें।
बंटी रोमाणा ने कहा कि मनप्रीत अयाली को कांग्रेस कार्यकाल में 28 एकड़ की अवैध पिछली तिथि में नियमित करने में हुई अनियमितताओं और अब आम आदमी पार्टी की सरकार में अपनी जमीन को लैंड पूलिंग योजना से बाहर रखने में सफल होने के मामलों में पवित्र तख्त की आड़ लेकर गोलमाल बातें नहीं करनी चाहिए।
रोमाणा ने कहा कि अयाली को इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने के बजाय अपनी ओर से की गई अनियमितताओं पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होने पूछा,‘राज्य भर के किसान सड़कों पर हैं।
अयाली एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं?’ उन्होने कहा कि मामले की सच्चाई यह है कि अयाली मुख्यमंत्री भगवंत मान के दबाव में आ गए हैं जिन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उनके पास विधायक की अवैध गतिविधियों की सूची है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।