Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं के लिए खुल गया नौकरियों का पिटारा, पंजाब PCS में 322 पदों के लिए आवेदन शुरू; अप्रैल में होगा एग्जाम

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 08:17 PM (IST)

    Punjab PCS Exam 2024 पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने पीसीएस की 322 नौकरियों के लिए भर्ती को मंजूरी दे दी है। प्रारंभिक पीसीएस 2025 परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी। इस बाबत आवेदन भी आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रारंभिक परीक्षा (PCS Prelims Exam 2024) अप्रैल में आयोजित होगी। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

    Hero Image
    पंजाब PCS में 322 पदों के लिए आवेदन शुरू; अप्रैल में होगा एग्जाम (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab PCS Exam 2024: पंजाब के युवाओं को अफसर बनाने वाला पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) में बेशक आज मात्र एक ही मेंबर रह गया है और तीन दिन पहले चेयरमैन जितेंद्र सिंह औलख भी रिटायर हो गए हैं लेकिन जाते जाते उन्होंने पीसीएस की 322 नौकरियों के लिए भर्ती को मंजूरी दे दी है और आयोग ने इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यही नहीं, सरकार ने भी आयोग के चेयरमैन के लिए आवेदन मांगे हुए हैं जिस पर किसी भी समय नियुक्ति संभव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी परीक्षा साल 2020 में हुई थी

    पंजाब में पिछले पांच साल से पीसीएस की भर्ती नहीं हुई है। आखिरी परीक्षा साल 2020 में हुई थी और तब सरकार की ओर से कहा गया था कि हर साल भर्ती रेगुलर हुआ करेगी।

    लेकिन पहले दो कोरोना के कारण ऐसा नहीं हुआ और उसके बाद सरकार बदली लेकिन नई भर्ती की कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई। यही नहीं, आयोग के कुल छह सदस्यों में भी मात्र एक ही रह गया है। शेष सभी रिटायर हो गए हैं।

    प्रारंभिक पीसीएस परीक्षा अप्रैल में होगी

    2 जनवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक पीसीएस 2025 परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी। इसमें पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, श्रम-सह-सुलह अधिकारी, रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी, आबकारी एवं कराधान अधिकारी और जेल उपाधीक्षक (ग्रेड-II)/जिला परिवीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी।

    आवेदन के लिए 21 साल उम्र जरूरी

    अधिसूचना में कहा गया है कि पीसीएस कार्यकारी शाखा के लिए 48 पद, डीएसपी के लिए 17, तहसीलदार के लिए 27, आबकारी एवं कराधान अधिकारी के लिए 121 पद, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के लिए 13, विकास एवं पंचायत अधिकारी के लिए 49 पद, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के लिए 21 पद, श्रम अधिकारी के लिए तीन पद, रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी के लिए 12 पद तथा उप अधीक्षक जेल (ग्रेड-II)/जिला परिवीक्षा अधिकारी के लिए 13 पद हैं।

    यह भी पढ़ें- 4500 के लिए सरकारी नौकरी डाल दी खतरे में, किसान से 500 पहले ही ले लिए थे; पांच हजार में तय हुई थी बात

    उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए तथा आयोग को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि वाले वर्ष की पहली जनवरी को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    दिलचस्प बात यह है कि इन पदों को भरने से पूर्व आयोग के चेयरमैन का पद भरना आवश्यक है क्योंकि अगर आयोग का चेयरमैन नहीं है तो तमाम अन्य सदस्यों के बावजूद भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी।

    आयोग के चेयरमैन की रियाटरमेंट उम्र 62 साल

    एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आयोग के चेयरमैन की रिटायरमेंट आयु 62 साल रखी हाेने के कारण कोई भी अधिकारी इस पद के लिए रुचि नहीं दिखाता। उन्होंने बताया कि कोई भी सीनियर ब्यूरोक्रेट जो इस पद के लिए आवश्यक है वह साठ साल की आयु में रिटायर होता है और चेयरमैन के लिए अप्लाई करते और भर्ती प्रक्रिया पूरी करते करते छह महीने और बीत जाते हैं।

    ऐसे में उनके पास केवल डेढ़ साल ही काम करने के लिए रह जाता है। दूसरा, यह भी एक बड़ी दिक्कत है कि पीपीएससी से रिटायर हुआ व्यक्ति किसी भी अन्य आयोग के चेयरमैन पद के लिए योग्य नहीं होता।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC में जल्‍द खुलेगा सरकारी नौकरी की भर्तियों का प‍िटारा, इन पदों पर न‍िकलेगी वैकेंसी

    comedy show banner
    comedy show banner