Updated: Wed, 01 Jan 2025 01:37 PM (IST)
मेरठ के जानी खुर्द क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। लेखपाल हारून ने टिमकिया गांव के किसान कृष्णपाल से जमीन की पैमाइश के नाम पर ₹5000 की रिश्वत मांगी थी। पहले ₹500 दिए गए और शेष ₹4500 देने के दौरान एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
संवाद सूत्र, जानी खुर्द (मेरठ)। थाना क्षेत्र के टिमकिया गांव में एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जैसे ही आरोपित लेखपाल किसान से 45 सौ रुपये रिश्वत लेकर चला था। तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे धर दबोचा और जानी खुर्द थाने ले गई। जहां पर आरोपित से पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल हारून पुत्र फारूख मूल निवासी गांव किशनपुर बराल जिला बागपत के व हाल पता दिल्ली मुस्तफाबाद ने जानी थाना क्षेत्र के टिमकिया निवासी बुजुर्ग किसान कृष्ण्पाल से जमीन की पैमाइस करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। किसान ने बताया कि उनकी बारह बीघा जमीन के सामने दो मीटर का खड़ंजा है।
![]()
थाने में जानकारी देते पीड़ित कृष्णपाल। जागरण
आरोप क्या है?
आरोप है कि गांव का लेखपाल खड़ंजे की जमीन आधा मीटर चौड़ा व साठ मीटर लंबा हिस्सा किसान की जमीन में बढ़ाना चाहता है। जिसकी शिकायत कृष्णपाल ने सदर तहसील में की थी। जिस पर आरोपित लेखपाल ने पैमाईश के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद थाना दिवस के दौरान आरोपित लेखपाल को पांच सौ रुपये पेशगी के रूप में दिए थे।
शेष 45 सौ रुपये पैमाइश करने के बाद देना तय हुआ था। हाल ही में आरोपित ने पीड़ित के पास फोन कर शेष रकम देने की बात कही। जिस पर उन्होंने आरोपित लेखपाल का टिमकिया कोठी पर बुला लिया। साथ ही एंटी करप्शन प्रभारी दुर्गेश को लिखित में जानकारी दे दी। जब मंगलवार शाम को पांच बजे आरोपित लेखपाल हारून टिमकिया की कोठी पर पहुंचा।
तभी चकरोड की पैमाइश के नाम पर पीड़ित ने उसे साढ़े चार हजार रुपये दे दिए। उसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने आरोपित लेखपाल को पकड़ लिया। इसके बाद उसे जानी खुर्द थाने ले गई। जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर कागजी कार्रवाई की जा रही है। आरोपित लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।