Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेदांता जल्द ही कर सकता हैं पंजाब में निवेश, डा. त्रेहन ने दी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 01:14 PM (IST)

    Punjab News सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेदांता ग्रुप जल्द ही पंजाब में निवेश करेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में डा. त्रेहन ने पंजाबी में बोलते हुए कहा उन्होंने देश में सबसे पहले उन राज्यों में अस्पताल खोला जिसे बीमारू राज्य कहा जाता था।

    Hero Image
    सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेदांता ग्रुप जल्द ही पंजाब में निवेश करेगा।

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेदांता ग्रुप जल्द ही पंजाब में निवेश करेगा। यह जानकारी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने वीरवार से मोहाली में शुरू हुए निवेश सम्मेलन के पहले दिन दी।

    मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में डा. त्रेहन ने पंजाबी में बोलते हुए कहा, उन्होंने देश में सबसे पहले उन राज्यों में अस्पताल खोला जिसे बीमारू राज्य कहा जाता था।

    यह भी पढ़ें-Bathinda Crime: आरोपित को पकड़ने गई पुलिस तो किया हमला, महिला समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज

    पंजाब बीमारू स्टेट नहीं हैं

    गुरुग्राम से होते हुए उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, इंदौर में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल खोलने वाले डा. त्रेहन ने कहा, पंजाब बीमारू स्टेट नहीं हैं लेकिन यहां पर आराप संभावनाएं हैं।

    जल्द ही वह पंजाब में भी आएंगे

    डा. त्रेहन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुरु अंगद देव जी भी त्रेहन थे और वह पंजाब के ही पट्टी क्षेत्र से आते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि तो हैं ही लेकिन साथ में औद्योगिकीकरण और फूड प्रोसेसिंग राज्य के विकास के लिए नया मंत्र हैं। उन्होंने आशा की है कि जल्द ही वह पंजाब में भी आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Moga News: विधायक अमृतपाल जल्द बनेंगे सीएम के गृह जनपद के दामाद, कनाडा की राजवीर कौर को पहनाई अंगूठी