Bathinda Crime: आरोपित को पकड़ने गई पुलिस तो किया हमला, महिला समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज
अपराधिक मामले में नामजद जिले के गांव हररायेपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपित ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक महिला समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। किसी अपराधिक मामले में नामजद जिले के गांव हररायेपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपित ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस हलमे में एक पुलिस कर्मी घायल भी हो गया, जिसे उपचार के लिए गोनियाना सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस ने पुलिस टीम की शिकायत पर एक महिला समेत 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
परिजनों के साथ मिलकर किया हमला
थाना नेहियांवाला पुलिस को शिकायत देकर एसआइ तरनदीप सिंह ने बताया कि बीती 22 फरवरी को वह पुलिस टीम के साथ गांव हररायेपुरा निवासी रमनदीप सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर हररायेपुर पहुंची थी। इस दौरान आरोपित रमनदीप सिंह ने अपने परिजन व आरोपित विक्की, टीटू, डीयर, जस्सी, बलवीर कौर, कुलदीप सिंह निवासी गांव हररायेपुर व तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें - Gurdaspur Crime: कार में ऊंची आवाज में गाने चलाने से रोका तो किया हमला, दस ने मिलकर एक को किया जख्मी
सरकारी ड्यूटी में डाला विघ्न
इस हमले में सिपाही गुरजीत सिंह घायल हो गय, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल गोनियाना मंडी में दाखिल करवाया गया, जबकि आरोपित रमनदीप सिंह समेत दूसरे आरोपित मौके से फरार हो गए। ऐसा कर आरोपितों ने सरकारी ड्यूटी में विध्न डाला। इस हमले के बाद मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई। थाना नेहियांवाला पुलिस ने सभी आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।