Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बठिंडा देहात के विधायक अमित रतन गिरफ्तार, वायरल ऑडियो का है मामला

    भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बठिंडा देहात के विधायक अमित रतन कोट फ़त्ता को विजिलेंस द्वारा चंडीगढ़ स्थित रिहायश से गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले विजिलेंस द्वारा छापेमारी कर उनके करीबी दोस्त रिशम गर्ग को गिरफ्तार किया था।

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 23 Feb 2023 06:51 AM (IST)
    Hero Image
    भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बठिंडा देहात के विधायक अमित रतन गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बठिंडा देहात के विधायक अमित रतन कोट फ़त्ता को विजिलेंस द्वारा चंडीगढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले विजिलेंस द्वारा छापेमारी कर उनके करीबी दोस्त रिशम गर्ग को गिरफ्तार किया था और इसके बाद विधायक, पीए और गांव घुद्दा के सरपंच पति की एक ऑडियो वायरल हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियो में पैसे के लेन देन की बात की जा रही थी। गांव घुद्दा के सरपंच ने आरोप लगाए थे कि उनकी अटकी हुई राशि को रिलीज कराने के लिए विधायक ने उनसे पांच लाख रुपए की मांग की थी। तो सरपंच ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। विजिलेंस द्वारा ट्रैप लगाया गया तो इस ट्रैप में यह पाया गया कि सरपंच के पति से विधायक के करीबी रिशम गर्ग ने उनसे चार लाख रुपए लिए और उनको गाड़ी में रख दिया।

    जब विधायक वहां से जाने लगे तो विजिलेंस ने गाड़ी रोककर चेकिंग की तो उनके पास से चार लाख रुपए बरामद हुए थे। बाद में विजिलेंस ने विधायक के करीबी के हाथ धुलाए तो उन पर रंग चढ़ गया। इसके बाद कुछ ऑडियो वायरल हुई जिनकी जांच फॉरेंसिक लैब से करवाई गई।

    यह भी पढ़ें: ज्यादा देर तक स्क्रीन देखने, अंधेरे में स्मार्टफोन चलाने से जा सकती है आंखों की रौशनी, जानिए क्या है बचाव

    यह भी पढ़ें: Fact Check: बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों से खेल रहे बच्‍चों का यह वीडियो 2018 से इंटरनेट पर है मौजूद, पाकिस्‍तान की हालिया स्थिति से नहीं है संबंध