Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बसंत पंचमी पर प्लास्टिक डोर के इस्तेमाल पर लगी पाबंदी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 08:59 AM (IST)

    बसंत पंचमी पर प्‍लास्टिक डोर के इस्‍तेमाल पर पांबदी लग गई है। बीते दिनों में प्‍लास्टिक डोर से कईं जानलेवा केस सामने आए हैं। वहीं प्‍लास्टिक डोर की चपेट में आने से एक और व्‍यक्ति की नाक कट गई है। चेहरे पर भी गंभीर कट लगे हैं।

    Hero Image
    बसंत पंचमी पर प्लास्टिक डोर के इस्तेमाल पर लगी पाबंदी

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : बसंत पंचमी पर सिंथेटिक या प्लास्टिक से बनी डोर, जोकि पतंग उड़ाने के उद्देश्य के लिए बेची और इस्तेमाल की जाती है, की बिक्री, भंडारण और खरीद पर राज्य सरकार ने पाबंदी लगा दी है। आदेश में ऐसी डोर को तुरंत जब्त करने को कहा गया है। ऐसी सामग्री से बनी डोर न सिर्फ मानवीय जीवन के लिए, बल्कि पक्षियों के लिए भी खतरनाक है। इसके अलावा डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी जिलों में स्थित थानों के एसएचओ को तुरंत अपने अधिकार क्षेत्र में छापेमारी करने के निर्देश जारी करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू समेत कोई कैदी नहीं होगा गणतंत्र दिवस पर रिहा, पंजाब सरकार से नहीं मिली मंजूरी

    पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि उपरोक्त आदेश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 20 जनवरी, 2015 के आदेश के अनुसार दिए गए हैं। उन्होंने राज्य के सभी डीसी को प्लास्टिक डोर के खतरे के बारे आम लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए, जिससे वह अपने बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए इस किस्म की डोर का प्रयोग न करने के बारे जागरूक कर सकें। कारण, सिंथेटिक सामग्री वाली डोर बिजली की कंडक्टर है और इससे मानव जीवन, खास तौर पर पक्षियों के जीवन के लिए खतरा पैदा होता है।

    इसके अलावा, विज्ञान, प्रोद्यौगिकी और पर्यावरण विभाग, पंजाब के आदेशों के अंतर्गत नायलान, प्लास्टिक या किसी भी चीज से बने पतंग उड़ाने वाले धागे या किसी अन्य सिंथेटिक सामग्री के निर्माण, बिक्री, भंडारण, खरीद, सप्लाई, आयात और प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है।

    मीत हेयर ने कहा कि पंजाब के सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट, वन्य जीव और वन विभाग के इंस्पेक्टर के रैंक के अधिकारी, पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर और इससे ऊपर के रैंक के अधिकारी, राज्य की निगम, परिषद इकाइयों के दर्जा तीन और इससे ऊपर के अधिकारी और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सहायक पर्यावरण इंजीनियर और इससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों को लागू करने को यकीनी बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आदेशों का उल्लंघन करते मिले तो उसके विरुद्ध उचित कदम उठाने के लिए कहा है।

    प्‍लास्टिक डोर की चपेट में आने से नाक कटी

    खेत से काम कर घर लौट रहा एक व्यक्ति प्लास्टिक डोर की चपेट में आने से नाक कट गई। चेहरे पर भी गंभीर कट लगा है। मामला पिपलांवाला का है। घायल की पहचान 49 वर्षीय दलजीत सिंह पुत्र तरलोक सिंह के रूप में हुई है। इंद्रपीत सिंह ने बताया कि उनके खेत नसराला में हैं। गत शाम उनके पिता दलजीत खेत में पानी लगाने के लिए गए थे।

    Chandigarh: मोहल्ला क्लीनिक मॉडल सफल तो इसके प्रचार पर करोड़ों क्यों खर्च करने पड़ते है सरकार को : शिअद

    शाम को मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे तो पिपलांवाला बस स्टैंड के पास प्लास्टिक डोर की चपेट में उनके पिता आ गए। प्लास्टिक डोर की चपेट में आने से उनका मुंह बुरी तरह से कट गया। नाक चेहरे से अलग हो गई। घाव इतने गहरे थे कि चिकित्सकों को मरहम-पट्टी करने में दो घंटे लगे। दलजीत के चेहरे व नाक पर कुल 35 टांके लगे हैं। हालत गंभीर बनी हुई है।