Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: एजी विनोद घई का इस्तीफा, नए की तलाश में जुटी सरकार; ये दो लोग दौड़ में शामिल

    पंजाब के एजी विनोद घई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार विनोद घई ने मंगलवार शाम को ही अपना इस्तीफा दे दिया था। घई के इस्तीफे की चर्चा लंबे समय से चल रही थी लेकिन इसको बल तब मिला जब पंजाब सरकार को 13000 पंचायतों को भंग करने के फैसले को हाईकोर्ट में वापस लेना पड़ा।

    By Inderpreet Singh Edited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    एजी विनोद घई का इस्तीफा, नए की तलाश में जुटी सरकार

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई (Punjab AG Vinod Ghai) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार विनोद घई ने मंगलवार शाम को ही अपना इस्तीफा दे दिया था। घई के इस्तीफे की चर्चा लंबे समय से चल रही थी लेकिन इसको बल तब मिला जब पंजाब सरकार को 13000 पंचायतों को भंग करने के फैसले को हाईकोर्ट में वापस लेना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने नए एजी की तलाश भी शुरू कर दी

    पंचायतों को भंग करने के फैसले पर हाईकोर्ट की टिप्पणी के कारण पंजाब सरकार की खासी किरकिरी हुई थी। तब से ही माना जा रहा था कि सरकार एजी से इस्तीफा ले सकती है। जानकारी के अनुसार विनोद घई ने मंगलवार को ही अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि बुधवार को दिनभर इस बात की चर्चा होती रही लेकिन न तो मुख्यमंत्री कार्यालय और न ही गृह विभाग ने इसकी पुष्टि की। सूत्र बताते हैं कि विनोद घई के इस्तीफे के साथ ही सरकार ने नए एजी की तलाश भी शुरू कर दी।

    15 माह तक यह जिम्मेदारी निभाई

    नए एजी की दौड़ में सीनियर वकील गुरिंदर सिंह गैरी और अक्षय भान का नाम सबसे आगे है। गरिंदर सिंह गैरी ने इस बात की पुष्टि भी की है कि पंजाब सरकार ने एजी के लिए उनसे राय ली है। बता दें कि इससे पहले अनमोल रतन सिद्धू ने जुलाई 2022 में एजी पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद जुलाई माह में ही विनोद घई को एडवोकेट जनरल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। विनोद घई ने करीब 15 माह तक यह जिम्मेदारी निभाई।

    Also Read: संजय सिंह की गिरफ्तारी दिखा रही PM मोदी की बौखलाहट, चुनाव तक कई विपक्षी नेताओं को किया जाएगा अरेस्ट- CM मान