Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Municipal Elections: किसको मिलेगा टिकट? कांग्रेस ले रही उम्मीदवारों का इंटरव्यू, पूछे जा रहे ये सवाल

    लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को दावेदारों के इंटरव्यू लिए गए। इंटरव्यू में उम्मीदवारों से उनके कांग्रेस में शामिल होने के समय विधानसभा और लोकसभा चुनावों में किए गए कार्यों वार्ड में मतदाताओं की संख्या और चुनावी अनुभव आदि के बारे में सवाल पूछे गए।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 08 Dec 2024 06:05 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab Municipal Elections: टिकट देने के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों का ले रही इंटरव्यू।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल करने के लिए रविवार को दावेदारों के इंटरव्यू लिए। इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया चल रही है। इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवार के ताजपुर रोड कार्यालय में चल रही है। इंटरव्यू शाम छह बजे तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान विधानसभा के पूर्व स्पीकर और जिला प्रभारी केपी राणा, जिला प्रधान संजय तलवार व कुल सात सदस्य की कमेटी दावेदारों का इंटरव्यू ले रही है। जिसमें उम्मीदवारों से वे कब से कांग्रेस में है? विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए क्या काम किया? वार्ड में कितने वोटर हैं? चुनाव के लिए क्या अनुभव है? जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं। दावेदारों ने इन तमाम सवालों का जवाब दे रहे हैं।

    'कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार'

    जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवार ने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। आज उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया है। मंगलवार को 50 उम्मीदवारों का एलान भी कर दिया जाएगा। शेष उम्मीदवारों का एलान भी जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।

    मेयर चुनाव के लिए रणनीति तैयार

    चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने आज नगर निगम चंडीगढ़ के आगामी मेयर चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने तथा नगर निगम की वित्तीय स्थिति और शहर में विकास कार्यों पर इसके प्रभाव पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक बुलाई। बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने अपने विचार रखे।

    लक्की ने कहा कि पार्टी जल्द ही महापौर चुनाव और नगर निगम की वित्तीय स्थिति सहित शहर के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर अपनी पार्टी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेगी।

    लक्की ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को नगर निगम सदन की बैठक में विभिन्न कांग्रेस पार्षदों द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों को लागू करने और नगर निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए अन्य तरीके अपनाने का सुझाव दिया ताकि विभिन्न विकास कार्य शुरू हो सकें।

    बज गया चुनाव का बिगुल

    दूसरी और जिला प्रभारी राणा ने कहा कि सरकार ने चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। कांग्रेस पूरी तरह तैयार है और समय भले ही काम दिया गया है। लेकिन कांग्रेस मजबूत है और हर चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ने का तरीका मालूम है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर दोबारा स्थानीय सरकार बनाएगी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग; इसी दिन आएंगे नतीजे

    21 को चुनाव, इसी दिन आएंगे नतीजे

    बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम और नगर परिषद चुनाव की घोषणा कर दी है। नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव 21 दिसंबर को होंगे और इसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे। चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी।

    नामांकन 11 बजे से 3 बजे तक भरे जाएंगे। नामांकन की आखिरी तिथि 12 दिसंबर होगी। 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 14 दिसंबर को नामांकन वापसी की तारीख होगी। इसी दिन उम्मीदवारों को सिंबल भी जारी किए जाएंगे। टिकट मिलते ही सभी उम्मीदवार प्रचार में जुट जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें- LIVE: शंभू बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर पहुंचे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर; बताएंगे आगे की रणनीति